Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी के बनारस में 2021 तक तैयार होगा काशी विश्‍वनाथ धाम कॉरिडोर

प्रधानमंत्री मोदी  के बनारस में 2021 तक तैयार होगा काशी विश्‍वनाथ धाम कॉरिडोर
ए कुमार

वाराणसी 9 अक्टूबर 2019 ।।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में विश्वनाथ धाम कॉरिडोर प्रोजेक्ट के बनने की समय सीमा तय हो गई है। काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर 2021 तक चुनार के गुलाबी पत्थर मकराना के सफेद मार्बल और वियतनाम के खास पत्थरों से बन कर तैयार हो जाएगा।

बनारस के विश्वनाथ मंदिर से गंगा तट तक 400 मीटर क्षेत्र में करीब 50 हजार वर्ग मीटर में बनने वाले विश्वनाथ कॉरिडोर का 460 करोड़ रुपये का बजट शासन ने स्वीकृत कर दिया है। इसमें दीपावली तक टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी और नवंबर तक निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च को किया था जिसके तहत एक अध्यादेश के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंदिर पर क्षेत्र को विशिष्ट क्षेत्र घोषित किया था और आसपास के भवनों को अधिग्रहित किया गया था।