Breaking News

गोरखपुर में एनडीआरएफ का सराहनीय कार्य : 25 वे सूरजकुंड धाम दीपोत्सव में अनहोनी को चपल एनडीआरएफ की टीम ने होने से रोका, कुंड में डूबती हुई किशोरी को सकुशल बाहर निकाला

गोरखपुर में एनडीआरएफ का सराहनीय कार्य : 25 वे सूरजकुंड धाम दीपोत्सव में अनहोनी को चपल एनडीआरएफ की टीम ने होने से रोका, कुंड में डूबती हुई किशोरी को सकुशल बाहर निकाला
ए कुमार

 गोरखपुर 28 अक्टूबर 2019 ।। 11वी वाहिनी NDRF की टीम  क्षेत्रीय प्रत्युत्तर केंद्र गोरखपुर में स्थित सदैव से ही विभिन्न प्रकार की आपदाओं धार्मिक स्थानों और मेलों में लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात होती है । 25 वें सूरजकुंड  धाम दीपोत्सव के दौरान 51000 दीप प्रज्वलित करने के लिए हजारों श्रद्धालु एकत्रित  हुए जिनकी  सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की टीम सूरजकुंड में तैनात रही एनडीआरएफ  की टीम 2 नावों  व लगभग 15 बचाव कर्मियों के साथ तैनात रही टीम के साथ  प्रशिक्षित गोताखोर पैरामेडिक्स टेक्नीशियन आदि लाइव बाय संचार साधनों व अन्य बचाव उपकरणों के साथ तैनात थे । दीपोत्सव के दौरान जहां हजारों की भीड़  जमा हुई ऐसे  में NDRF ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अपनी पैनी नजर बनाई रखी थी और किसी भी  अप्रिय घटना से  निपटने के लिए तैयार थे । इसी दौरान दीप प्रज्वलित करते समय कंचनगुप्ता उम्र 16 वर्ष पुत्री  नंदलाल गुप्ता पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने लगी परंतु वहां तैनात एनडीआरएफ  के प्रशिक्षित  डीप डाइवर  ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जीवित बचा लिया ।
इस अवसर पर टीम कमांडर गोपी गुप्ता ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात की गई है और मैं सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध करता हूं कि सावधानी रखते हुए इस पर्व को उत्साह पूर्वक मनाएं और पूरे कर्तव्य निष्ठा के साथ उनके इस पर्व को सफल बनाने के लिए वह किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए उनकी सुरक्षा में उपस्थित है।