Breaking News

लखनऊ : प्रदेश के 29 रेलवे क्रासिंग पर बनेंगे उपरगामी सेतु : लोक निर्मम विभाग,रेलवे तथा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड मिल कर बनाने पर हुए सहमत, 849.90 करोड़ की धनराशि को डी0एफ0सी0सी0आई0एल0 देगा अग्रिम रूप से

प्रदेश के 29 रेलवे क्रासिंग पर बनेंगे उपरगामी सेतु : लोक निर्मम विभाग,रेलवे तथा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड मिल कर बनाने पर हुए सहमत, 849.90 करोड़ की धनराशि को
डी0एफ0सी0सी0आई0एल0 देगा अग्रिम रूप से

लखनऊ 4 अक्टूबर 2019 ।। बृहस्पतिवार  को प्रमुख सचिव, लो0नि0वि0 उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में रेलवे विभाग भारत सरकार, लोक निर्माण विभाग, डी0एफ0सी0सी0आई0एल0 तथा उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 के अधिकारियों के साथ विकास भवन जनपद लखनऊ में बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक के उपरान्त उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर रूट की 29 रेलवे क्रासिंग पर रेल उपरिगमी सेतुओं का निर्माण करने हेतु लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, रेलवे विभाग, भारत सरकार तथा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर कारर्पारेशन ऑफ इण्डिया लि0, के मध्य कुल रू0 849.90 करोड़ धनराशि डी0एफ0सी0सी0आई0एल0 द्वारा अग्रिम के रूप में वहन किये जाने हेतु  नितिन गोकर्ण, प्रमुख सचिव, लो0नि0वि0 उ0प्र0 शासन,  पी0के0 कटियार, प्रबंध निदेशक तथा  ए0के0 श्रीवास्तव, संयुक्त प्रबंध निदेशक, सेतु निगम की उपस्थित में विकास भवन (जनपथ) स्थित कार्यालय में एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किये गये।
डी0एफ0सी0सी0आई0एल0 की ओर से  अंशुमान शर्मा, निदेशक प्रोजेक्ट प्लॉनिंग, उ0प्र0 सरकार की ओर से  गिरिजेश कुमार त्यागी, विशेष सचिव, लो0नि0वि0, उत्तर रेलवे भारत सरकार की ओर से वी0पी0 सिंह, मुख्य पुल अभियन्ता, उत्तर मध्य रेलवे की ओर से  नरेन्द्र सिंह, मुख्य पुल अभियन्ता तथा पूर्व मध्य रेलवे की ओर से  एन0के0 झा, मुख्य अभियन्ता द्वारा एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किये गये।
उत्तर प्रदेश के जनपद चन्दौली में 08, प्रयागराज में 03, कानपुर में 01, कानपुर देहात में 01, औरेया में 01, सहारनपुर 05, मेरठ में 01, मुजफ्फरनगर में 02 तथा गौतमबुद्व नगर में 07 रेल उपरिगामी सेतुओं का निर्माण डी0एफ0सी0सी0आई0एल0 रूट पर किया जायेगा। इन 29 रेल उपरिगामी सेतुओं के पहुॅच मार्ग के निर्माण एवं भूमि अध्याप्ति जिसकी कुल लागत अनुमानित लागत रू0 924.415 करोड़ है एवं उक्त धनराशि डी0एफ0सी0सी0आई0एल0 द्वारा प्रदेश सरकार को उपलब्ध करायी जायेगी। इन 29 रेल उपरिगामी सेतुओं का निर्माण लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 सरकार की कार्यदायी संस्था, उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 द्वारा किया जायेगा। 
रेल मंत्रालय भारत सरकार, उ0प्र0 सरकार तथा डी0एफ0सी0सी0आई0एल0 के मध्य  एम0ओ0यू0 के उपरान्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इन रेल उपरिगामी सेतुओं की स्वीकृतियॉ निर्गत की जायेंगी। प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकित जारी होने के उपरान्त उ0प्र0 राज्य सेतु निगम द्वारा इन रेल उपरिगामी सेतुओं का निर्माण प्रारंभ किया जायेगा एवं निर्धारित अवधि में पूर्ण कर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर रूट पर माल वाहक रेल गाडि यों का सुरक्षित एवं सुगम यातायात प्रारंभ हो जायेगा।