Breaking News

बलिया :घर-घर खोजे जा रहे क्षयरोगी अभियान में अब तक मिले 31रोगी, तत्काल इलाज देने के साथ दी गयी 500 की सहायता ,1,48,788 घरों में 765 लोगों के बलगम की अब तक हुई है जांच

बलिया :घर-घर खोजे जा रहे क्षयरोगी अभियान में अब तक मिले 31रोगी, तत्काल इलाज देने के साथ दी गयी 500 की सहायता ,1,48,788 घरों में  765 लोगों के बलगम की अब तक हुई है जांच


 बलिया, 16 अक्टूबर 2019  ।। पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत  सक्रिय  क्षय रोगी खोज अभियान में  अब तक  जिले में टीबी के 31 मरीज मिले हैं । इनका तत्काल उपचार विभाग की ओर से शुरू कर दिया गया है । इस दौरान 1,48,788 घरों में  765 लोगों के बलगम की जाँच की गयीं। इसके लिए  185 टीमों को लगाया गया है। 
जिला क्षय रोग अधिकारी  डॉo के डी प्रसाद ने बताया कि  टीम घर-घर जाकर  टीबी के लक्षणों के आधार पर मरीज खोज रही है। संभावित मरीजों का बलगम एकत्रित कर जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट में जिन लोगों में टीबी के लक्षण पाए जा रहे हैं। उनका तुरंत इलाज शुरू किया जा रहा है ।अभियान के दौरान टीबी के प्रति लोगों में जागरूकता देखने को मिल रही है ।जनपद को टी बी से मुक्त कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरे प्रयासों से जुटा हुआ है ।इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़े इसके लिए सामाजिक संगठन भी आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भी लोगों में जागरूकता की कमी है।यदि टीबी की पहचान शुरुआती दिनों में हो जाए तो मरीज छह महीने इलाज कराने पर इससे मुक्त हो जाता है। टीबी की बीमारी का इलाज अधूरा छोड़ने पर बढ़ जाता है ।फिर यह मल्टीड्रग रेजिस्टेंट टीबी के रूप में सामने आती है ,जो खतरनाक है। टीबी के मरीज ड्रग रेजिस्टेंट न हो इसके लिए विभाग की ओर से मरीजों का नियमित फॉलोअप किया जाता है। उन्होंने बताया कि टीबी के मरीज को पौष्टिक आहार मिल सके, इसके लिए उन्हें प्रतिमाह निश्चय पोषण योजना के तहत ₹500 पोषण भत्ते के रूप में दिया जाता है ।यह राशि सीधे मरीज के खाते में भेजी जाती है।