Breaking News

सनबीम स्कूल बलिया में भाषा क्विज प्रतियोगिता ‘लैंगविज’ का हुआ भव्य आयोजन , क्विज मास्टर मि. बैरी ओ ब्रायन ने किया संचालन, सनबीम लहरतारा बनी विजेता , मेजबान सनबीम बलिया की टीम को मिला पांचवा स्थान , 40 टीमो ने लिया था भाग


 सनबीम स्कूल बलिया में भाषा क्विज प्रतियोगिता ‘लैंगविज’ का हुआ भव्य आयोजन , क्विज मास्टर मि. बैरी ओ ब्रायन ने किया संचालन, सनबीम लहरतारा बनी विजेता , मेजबान सनबीम बलिया की टीम को मिला पांचवा स्थान , 40 टीमो ने लिया था भाग



बलिया, 18 अक्टूबर 2019 ।। सनबीम स्कूल अगरसण्डा बलिया और डी.एच.के. एडूसर्व लि. द्वारा अंतर विद्यालयीय भाषा क्विज प्रतियोगिता ‘लैंगविज’ का आयोजन पहली बार किया गया। ख्यातिलब्ध क्विज मास्टर मि. बैरी ओ ब्रायन द्वारा इसका सफल संचालन किया गया। मि. बैरी ने विगत 27 वर्षों में 2500 से ज्यादा क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन भारत, मध्य एशिया, यूरोप एवं अमेरिका के देशो में किया है।

उक्त प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से लगभग 40 स्कूलों के छठवीं से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की टीम ने प्रतिभाग किया है। ज्ञात हो कि सनबीम एसोसिएट स्कूल के सभी 23 स्कूलों के छात्रों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सनबीम ग्रुप ऑफ एजूकेशनल इंस्टीट्यूशन्स एवं डी.एच.के. एडूसर्व लि. के निदेशक मि. हर्ष मधोक, सनबीम ग्रुप ऑफ एजूकेशनल इंस्टीट्यूशन्स की उप-निदेशिका शिक्षाविद् मिसेज अमृता बर्मन ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की ।अन्य अतिथियों में बलिया के वरिष्ठ लेखक व साहित्यकार डॉ0 जनार्दन राय, सेवानिवृत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अमृता सिंह, सनबीम नारायणपुर के निदेशक  अभिषेक सिंह, सनबीम स्कूल बलिया के चेयरमैन  संजय कुमार पाण्डेय, सचिव  अरूण कुमार सिंह, निदेशक डॉ. कुँवर अरूण सिंह व प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों एवं सनबीम बलिया परिवार द्वारा मि. बैरी ओ ब्रायन को फूलों के गुलदस्ते व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ मि. बैरी द्वारा प्रारंभिक चरण प्रतिभागी 40 स्कूलों की टीमों से प्रारम्भ हुआ एवं अंत में मात्र 6 टीमें क्रमशः सनबीम लहरतारा, सनबीम भगवानपुर, सनबीम वरूणा, सनबीम सनसिटी, सनबीम बलिया एवं सनबीम मऊ क्वालीफाई कर इस प्रतियोगिता की हिस्सा बनीं। प्रतियोगिता के विभिन्न राउंड को टीमों ने पूर्ण उत्साह एवं मनोरंजन के साथ प्रतिभाग किया। मि. बैरी ने उपस्थित जनसमूह की तीव्र बुद्धि की परीक्षा मनोरंजन के साथ लेते हुए उनसे भी सवाल पूछे एवं सही जवाब देने वाले को पुरस्कार से सम्मानित भी किया। मि. बैरी ने उन सभी प्रतिभागी स्कूलों को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने नवीनता के साथ इस तरह के प्रतियोगिताओं हेतु छात्रों को तैयार कर प्रतिभाग कराया। इस दौरान दर्शको से रोचक प्रश्न पूछकर उनका मनोरंजन के साथ-साथ आकर्षक उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया।

हर्ष और उन्माद की चरम सीमा तब दिखी जब सनबीम लहरतारा एवं सनबीम भगवानपुर की टीमों के बीच फाईनल राउंड में बड़ा ही रोमांचक संघर्ष उत्पन्न हो गया। अंततः बहुत ही कम अंकों के अंतर से सनबीम लहरतारा की टीम इस प्रतियोगिता की विजयी टीम घोषित की गइ, तथा सनबीम भगवानपुर उप विजेता रही। इसी क्रम सनबीम वरूणा तृतीय, सनबीम मऊ चतुर्थ एवं सनबीम बलिया ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए पंचम स्थान प्राप्त किया। पूरी प्रतियोगिता के दौरान मि. बैरी की उर्जा एवं उत्साह देखने योग्य था।

विद्यालय परिवार की ओर से निदेशक डॉ. कुँवर अरूण सिंह ने मि. बैरी, आगंतुक स्कूलों के बच्चों, अभिभावकों एवं भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद प्रस्ताव दिया।