Breaking News

लखनऊ : शौचालय निर्माण में घोटाला, झूठी रिपोर्ट देने वाले बलिया,हमीरपुर, झांसी व एटा के 4 अफसर सस्पेंड, कुशीनगर भी है राडार पर

शौचालय निर्माण में घोटाला, झूठी रिपोर्ट देने वाले बलिया,हमीरपुर, झांसी व एटा के 4 अफसर सस्पेंड, कुशीनगर भी है राडार पर
ए कुमार

लखनऊ 31 अक्टूबर 2019 ।।यूपी के कई जनपदों में शौचालय घोटाला सामने आया है । झूठी रिपोर्ट देने वाले 4 डीपीआरओ को आज  सस्पेंड कर दिया गया है , वही कुशीनगर के डीपीआरओ पर जांच के बाद कार्यवाई होगी । बता दे कि बलिया एटा हमीरपुर , झांसी और कुशीनगर के डीपीआरओ पर फर्जी आंकड़ो के आधार पर जनपदों को शौचमुक्त जनपद घोषित करने का आरोप लगा था । जिनमे बलिया, एटा , हमीरपुर व झांसी जनपदों में भारत सरकार की टीम ने जांच की थी । इस जांच टीम की जांच इतने गोपनीय तरीके से हुई कि जांच के समय न तो स्थानीय अधिकारियों को साथ रहने की इजाजत थी, न ही स्थानीय पुलिस को । जांच टीम के सदस्य स्वयं गांवो में जाकर लाभार्थियों से जांच पड़ताल किये और गांवो में शौचालयों की स्थिति को परखा । जांच टीम ने स्वच्छ भारत मिशन में हुए शौचालय घोटाला  कांड का पर्दाफाश करते हुए अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी जिसके आधार पर आज बड़ी करवाई हुई । अभी कुशीनगर की जांच होनी है । बता दे कि इन जनपदों में फर्जी तरीके से जनपद को ओडीएफ घोषित किया गया था। अधिकारियों ने
कागजों में शौचालय बनाकर ओडीएफ घोषित किया था ।
जांच में 4 डीपीआरओ का फ्रॉड पकड़ा गया और
हमीरपुर, झांसी,एटा औऱ बलिया के डीपीआरओ
 को  सस्पेंड कर दिया गया ।कुशीनगर जनपद को भी  फर्जी तरीके सेओडीएफ़ घोषित किये जाने की शिकायत है , जहां अभी भारत सरकार की जांच टीम अभी नही पहुंची है ।