जगछपरा रुद्रपुर बलिया में लगातार 58 वे वर्ष मनाया गया धूमधाम से दुर्गा पूजन समारोह : मां शेरोवाली के दर्शन के लिये और भंडारे के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, बाढ़ और बारिश भी नहीं रोक पायी कार्यकर्ताओं की हिम्मत
जगछपरा रुद्रपुर बलिया में लगातार 58 वे वर्ष मनाया गया धूमधाम से दुर्गा पूजन समारोह : मां शेरोवाली के दर्शन के लिये और भंडारे के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, बाढ़ और बारिश भी नहीं रोक पायी कार्यकर्ताओं की हिम्मत
जगछपरा बलिया 9 अक्टूबर 2019 ।।
जनपद बलिया के रुद्रपुर क्षेत्र के जगह छपरा में 1961 से लगातार पूजी जा रही मां शेरोवाली की इस साल भी पूजा अर्चना भव्य तरीके से की जा रही है । इस पूजन समारोह में आसपास के क्षेत्र के लगभग 12 गांव के लोग एक साथ सम्मिलित होकर जगत जननी मां शेरोवाली की पूजा आराधना करते हैं और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं ।विजयदशमी के दिन मंगलवार को इस मां शेरावाली के भव्य पंडाल में माता के दर्शन करने के लिए और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए क्षेत्रीय भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी । इस भीड़ में स्त्री पुरुष बच्चों की हजारों हजार की संख्या होने के बावजूद भी कार्यकर्ताओं की तत्परता और उनकी कर्तव्य निष्ठा के चलते किसी भी भक्तों को दर्शन करने में या प्रसाद ग्रहण करने में, भंडारे में भोजन करने में कोई दिक्कत नहीं हो रही थी ।
बता दें कि यहां दुर्गा पूजा का आयोजन 1961 से लगातार हो रहा है ,इस पूजा को इस साल 58 वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में सार्वजनिक दुर्गा पूजन समारोह समिति के सदस्यों ने भव्य करने की तैयारी की थी और इसके लिये यहां मां का भव्य पंडाल बनाने के लिये कोलकाता के कारीगरों को बुलाकर निर्माण शुरू भी करा दिया गया था कि इसी बीच मां गंगा की बाढ़ के चलते और 28 सितंबर से लगातार 10 दिनों तक हुई बारिश ने कार्यकर्ताओं के भव्य पंडाल बनाने के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया । इसके बावजूद दुर्गा पूजा समारोह समिति के सदस्यों और कार्यकर्ताओं के हौसले पस्त नहीं हुए बल्कि और मजबूत हो गए और इन लोगों ने पांडाल छोटा ही सही पर भंडारे को जहां जगह मिली वहीं भव्य तरीके से आयोजित करके यह दिखाने का काम किया कि बाढ़ और बारिश इन कार्यकर्ताओं को मां जगत जननी शेरोवाली की पूजा अर्चना करने से नहीं रोक सकती है ।इस कमेटी के अध्यक्ष युवा सामाजिक कार्यकर्ता भोला यादव की सक्रियता लगन और मां दुर्गा की पूजा अर्चना में अटूट आस्था अन्य कार्यकताओ के दिलो में ऊर्जा फूंकने का काम करती है । इस सार्वजनिक दुर्गा पूजन समारोह समिति के अध्यक्ष भोला यादव ,उपाध्यक्ष विनोद सिंह,महामंत्री राम नारायण यादव,कोषाध्यक्ष मदन यादव के साथ ही सैकड़ो कार्यकर्ताओं की लगन परिश्रम की ही देन है कि विकट परिस्थितियों में भी पूजा जहां भव्य तरीके सम्पन्न हो रही है वही भंडारे में भी हजारों स्त्री पुरुष बच्चो की भीड़ होते हुए भी बिना किसी परेशानी के प्रसाद ग्रहण कर रही है ।