बलिया :जेल के बाद पुलिस लाइन से पानी निकालने की कवायत शुरू : रात दिन 6 पम्पिंगसेट चलाकर पानी निकालने का चल रहा है प्रयास
जेल के बाद पुलिस लाइन से पानी निकालने की कवायत शुरू : रात दिन 6 पम्पिंगसेट चलाकर पानी निकालने का चल रहा है प्रयास
मधुसूदन सिंह
बलिया 2 अक्टूबर 2019 ।। लगातार 8 दिनों तक हुई बरसात ने बलिया शहर को पानी पानी कर दिया है । हर ओ खास पानी मे है जिसकी जिम्मेदारी दुसरो को आफत से बचाने की होती है । जिला जेल में बलिया के इतिहास में पहली बार ऐसा मौका आया है जब जिला प्रशासन को पानी से लबालब घुटनो तक जेल के भरने के कारण सोमवार को लगभग 9 सौ कैदियों को गैर जनपद के जेलों में भेजना पड़ा । कैदियों से जेल को खाली कराने के बाद पम्पिंगसेट से पानी निकालने की कसरत हो रही है । वही बलिया की पुलिस लाइन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी पूरी तरह से तालाब बन गये है । बारिश के रुकने के बाद पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ और अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार स्वयं खड़े होकर बुधवार की रात में भी पम्पिंगसेटो से पानी निकलवा रहे थे । हालात यह हो गये थे कि अगर पानी को निकालने मे और देर होती तो कैदियों की तरह पुलिस लाइन के घरैया लाइन से जवानों के परिजनों को संभावित बीमारियों के प्रकोप से बचाने के लिये बाहर निकालना पड़ता । बता दे कि पुलिस लाइन में 6 पम्पिंगसेट और पुलिस ऑफिस में तीन पम्पिंगसेट लगातार परिसर के पानी को निकाल रहे है । इस बरसात ने जहां नगरपालिका के ड्रेनेज सिस्टम की जहां कलई खोल दी , वही पूरे शहर को तालाब में बदल दिया । मंगलवार से बारिश के रुकने के बाद भी श्रीराम विहार कालोनी, टैगोर नगर , काजीपुरा में सबसे खराब स्थिति है जहां लाख कोशिश के वावजूद लोगो के घरों में पहुंचा पानी निकलने का नाम ही नही ले रहा है । वही पुलिस लाइन से हाउस टैक्स लेने के वावजूद यहां के परिसर में घुसे पानी को नगर पालिका द्वारा न निकलवाना बहुत ही खेद का विषय है ।
मधुसूदन सिंह
बलिया 2 अक्टूबर 2019 ।। लगातार 8 दिनों तक हुई बरसात ने बलिया शहर को पानी पानी कर दिया है । हर ओ खास पानी मे है जिसकी जिम्मेदारी दुसरो को आफत से बचाने की होती है । जिला जेल में बलिया के इतिहास में पहली बार ऐसा मौका आया है जब जिला प्रशासन को पानी से लबालब घुटनो तक जेल के भरने के कारण सोमवार को लगभग 9 सौ कैदियों को गैर जनपद के जेलों में भेजना पड़ा । कैदियों से जेल को खाली कराने के बाद पम्पिंगसेट से पानी निकालने की कसरत हो रही है । वही बलिया की पुलिस लाइन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी पूरी तरह से तालाब बन गये है । बारिश के रुकने के बाद पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ और अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार स्वयं खड़े होकर बुधवार की रात में भी पम्पिंगसेटो से पानी निकलवा रहे थे । हालात यह हो गये थे कि अगर पानी को निकालने मे और देर होती तो कैदियों की तरह पुलिस लाइन के घरैया लाइन से जवानों के परिजनों को संभावित बीमारियों के प्रकोप से बचाने के लिये बाहर निकालना पड़ता । बता दे कि पुलिस लाइन में 6 पम्पिंगसेट और पुलिस ऑफिस में तीन पम्पिंगसेट लगातार परिसर के पानी को निकाल रहे है । इस बरसात ने जहां नगरपालिका के ड्रेनेज सिस्टम की जहां कलई खोल दी , वही पूरे शहर को तालाब में बदल दिया । मंगलवार से बारिश के रुकने के बाद भी श्रीराम विहार कालोनी, टैगोर नगर , काजीपुरा में सबसे खराब स्थिति है जहां लाख कोशिश के वावजूद लोगो के घरों में पहुंचा पानी निकलने का नाम ही नही ले रहा है । वही पुलिस लाइन से हाउस टैक्स लेने के वावजूद यहां के परिसर में घुसे पानी को नगर पालिका द्वारा न निकलवाना बहुत ही खेद का विषय है ।