Breaking News

नईदिल्ली : बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को बाढ़ पीड़ित मानकर बाढ़ राहत के रूप में एक संस्था ने भेजी 6 हजार की पुनर्वास सहायता राशि

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को बाढ़ पीड़ित मानकर बाढ़ राहत के रूप में एक संस्था ने भेजी 6 हजार की पुनर्वास सहायता राशि
मधुसूदन सिंह

नईदिल्ली 3 अक्टूबर 2019 ।। बिहार में बरसात के कारण जलभराव क्या हुआ , जनता के ताने के साथ साथ आमजन को मिलने वाली बाढ़ पुनर्वास राशि के ऊपर भी अब सवाल उठने लगे है । यही नही बरसात के कारण पटना की बदहाल स्थिति के लिये जेडीयू भाजपा की संयुक्त सरकार को भी लोग जी भर कर कोस रहे है । अपने भाषणों के द्वारा अपने आप को पाक साफ करते रहने वाले बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर नईदिल्ली की एक हिन्दू वादी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जमकर कटाक्ष करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री मोदी को बाढ़ पीड़ित मानते हुए 6 हजार रुपये की बाढ़ पुनर्वास राशि भेजी है । बता दे कि पिछले दिनों हुई मूसलाधार बरसात में पूरा पटना शहर तालाब बन गया था । आलम यह था कि चाहे केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का घर हो , या प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का घर हो सभी के घरों में बरसात का पानी घुस गया था । श्री सुशील मोदी तीन दिनों तक अपने परिवार के साथ घीरे रहे । तीन दिन बाद एनडीआरएफ की बोट से बाहर सपरिवार निकल पाये । आज भी पटना के रिहायशी इलाकों से पानी नही निकल पाया है जिसको निकालने की प्रशासनिक जंग जारी है ।
    श्री मोदी को trident sewa, for hindu with hindu   नामक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बाढ़ पीड़ित मानते हुए यह भी कहते हुए कहा है कि मुझे आपको सपरिवार पानी मे घीरे हुए देख कर वैसे ही कष्ट की अनुभूति हो रही है जैसे आप बाढ़ क्षेत्रो में भ्रमण के दौरान बाढ़ पीड़ितों को देखकर अनुभव करते है । मुझे पूर्व विश्वास है कि बाढ़ से जिस प्रकार अपना सबकुछ लुटा चुके पीड़ित की 6 हजार की सरकारी राहत सहायता राशि से क्षतिपूर्ति होने के साथ पुनर्वास हो जाता है , वैसे ही आप इस धनराशि से अपना पुनर्वास कर लेंगे । साथ ही यह भी कहा है कि आगामी चुनाव में मतदाताओं की स्मृतियो में यह बात जरूर रहेगी कि आप भी उनके साथ बाढ़ पीड़ित रहे है , इस कारण आपको भरपूर समर्थन देगी । इस पत्र के साथ 6 हजार रुपये का चेक भी संलग्न है ।