Breaking News

देवरिया : संविदा विद्युत मजदूरों ने बिजली विभाग से जिलाधिकारी कार्यालय तक किया मानदेय भुगतान के लिये पैदल मार्च , डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा 7 सूत्रीय मांग पत्र, उत्पीड़न का लगाया आरोप


 संविदा विद्युत मजदूरों ने बिजली विभाग से जिलाधिकारी कार्यालय तक किया मानदेय भुगतान के लिये पैदल मार्च , डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा 7 सूत्रीय मांग पत्र, उत्पीड़न का लगाया आरोप
कुलदीपक पाठक


देवरिया 4अक्टूबर 2019 : शुक्रवार को विद्युत मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश एवं विद्युत संविदा मजदूर मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले बिजली विभाग के संविदा मजदूर कर्मियों ने बिजली विभाग से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च किया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित सात सुत्रीय पत्रक  जिलाधिकारी को सौंपा।
संविदा कर्मियों आरोप लगाया है कि बाहरी एजेंसियों, ठेकेदारों द्वारा पुराने संविदा मजदूरों की सेवा समाप्त करने का षड़यंत्र रच रहे है , वही मजदूरों की मजदूरी का भुगतान न होने एवं उत्पीड़न करने का काम किया जा रहा है । साथ ही  भुगतान में हीलाहवाली करते हुए समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे कार्य करने में परेशानी हो रही है और विद्युत संविदा मजदूर परिवार समेत भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। मानदेय न मिलने से  मजदूरों के घर में बच्चों को खिलाने पिलाने और पढ़ाने के लाले पड़ गये है। इस दौरान जिला संयोजक दयाशंकर सिंह, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला मंत्री सुनील तिवारी, अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, मंत्री अरुण कुमार वर्मा, प्रमोद मिश्रा, छोटू निषाद ,अशोक मिश्रा, हरिलाल आदि भारी संख्या में विद्युत संविदा कर्मी मौजूद रहे।