Breaking News

बापू के सपनो का प्रदेश बनाने के लिये चर्चा हेतु आहूत किया गया था विधानसभा का विशेष सत्र, विकास नही चाहता विपक्ष शायद इसी लिये परिचर्चा से रहा दूर : सुरेंद्र सिंह विधायक बैरिया बलिया

बापू के सपनो का प्रदेश बनाने के लिये चर्चा हेतु आहूत किया गया था विधानसभा का विशेष सत्र,  विकास नही चाहता विपक्ष शायद इसी लिये परिचर्चा से रहा दूर : सुरेंद्र सिंह विधायक बैरिया बलिया
मधुसूदन सिंह

बलिया 6 अक्टूबर 2019 ।। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में  यूपी विधान सभा के अनवरत 36 घण्टे तक चले सत्र में भाग लेकर रविवार को बलिया पहुंचे बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह से बलिया एक्सप्रेस ने श्री सिंह से एक खास मुलाकात करके इस सत्र के सम्बंध में वार्ता की ।
इस बातचीत में बैरिया विधायक विपक्ष पर खूब हमलावर रहे ।बलिया एक्सप्रेस से सत्र के सम्बंध में चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि यह सत्र श्रद्धेय योगी जी ने आगामी ढाई साल में प्रदेश को बापू के सपनो के अनुरूप बनाने के लिये रणनीति बनाने के लिये बुलाया था । परंतु विपक्ष ने इस सत्र में न आकर साबित किया है कि इनका न तो बापू के सिद्धांतों में विश्वास है न ही प्रदेश का विकास ही चाहता है । अगर प्रदेश का विकास विपक्ष चाहता तो इस विशेष सत्र में जरूर शामिल होता । विपक्ष के जो लोग बापू के सपनो के अनुरूप प्रदेश को बनाना चाहते है उनमें शिवपाल यादव , कांग्रेस के अखिलेश सिंह और कुछ बसपा के कुछ नेता शामिल है । इन लोगो ने सत्र में भाग लेकर अपने सुझाव भी दिये ।