Breaking News

बलिया एक्सप्रेस की आईएएस अधिकारियों के तबादले होने की खबर होने लगी सच :लख़नऊ और वाराणसी,बलिया के डीएम समेत 25 आईएसएस बदले, लखनऊ डीएम गये वाराणसी तो वाराणसी डीएम हुए सीएम के साथ , हरि प्रताप शाही बलिया के नए डीएम

बलिया एक्सप्रेस की आईएएस अधिकारियों के तबादले होने की खबर होने लगी सच :लख़नऊ और वाराणसी,बलिया के डीएम समेत 25 आईएसएस बदले, लखनऊ डीएम गये वाराणसी तो वाराणसी डीएम हुए सीएम के साथ , हरि प्रताप शाही बलिया के नए डीएम
 ए कुमार

लखनऊ 31 अक्टूबर 2019 ।।
लखनऊ डीएम हटाये गए..

बनारस भेजे गए...

बनारस डीएम हटाये गए सीएम के साथ लगे..

अभीषेक प्रकाश नए डीएम लखनऊ..
25 डीएम हटाये गये

अभी कई आईएएस का और हो सकता है ताबदला.....

रिक्त चल रहे कई प्रमुख पदों पर होगी
तैनाती

लखनऊ-

9 DM का तबादला,

25 IAS अफ़सरो का तबादला

नये DM की लिस्ट-

लखनऊ-अभिषेक प्रकाश,

बनारस कौशल राज शर्मा,

ललितपुर-योगेश कुमार शुक्ला,

रायबरेली -शुभ्रा सक्सेना,

बलिया- हरि प्रताप शाही,

मिर्जापुर- सुशील कुमार पटेल,

फरूखाबाद- मानवेन्द्र सिंह,

बरेली- नीतीश कुमार,

हमीरपुर- ज्ञानेश्वर त्रिपाठी।

डीएम बलिया भवानी सिंह खंगारौत को विशेष सचिव, ऊर्जा
विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक, गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत (महा), उत्तर प्रदेश तथा विशेष सचिव, अतिरिक्त
ऊर्जा स्रोत विभाग के पद पर तैनाती

केडीए उपाध्यक्ष किंजल सिंह का तबादला जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत को अतिरिक्त कार्यभार
 सीडीओ अक्षय त्रिपाठी नगर आयुक्त कानपुर बनाए गए।

*ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ*


*यूपी में 25 आईएएस अफसरों के तबादले*

अभिषेक प्रकाश लखनऊ के नए डीएम
कौशल राज शर्मा डीएम वाराणसी बने
सुरेंद्र सिंह-विशेष सचिव मुख्यमंत्री।
सुशील पटेल-डीएम मिर्जापुर बने
हरिप्रताप शाही डीएम बलिया बने
मानवेंद्र सिंह-डीएम फर्रूखाबाद बने
योगेश शुक्ला-डीएम ललितपुर बने
भवानी सिंह खगरौत-विशेष सचिव ऊर्जा
विजय विश्वास पंत को केडीए वीसी का चार्ज
डीएम कानपुर बने रहेंगे पंत
किंजल सिंह विशेष सचिव एपीसी शाखा
अनुराग पटेल-विशेष सचिव एपीसी शाखा
नितीश कुमार-डीएम बरेली बने
वीरेंद्र सिंह-विशेष सचिव पंचायतीराज
ज्ञानेश्वर त्रिपाठी-डीएम हमीरपुर बने।
मनमोहन चौधरी-वीसी अलीगढ़ प्राधिकरण
नेहा शर्मा-विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण
नेहा प्रकाश-एमडी यूपीडेस्को
सुभ्रांत शुक्ला-राज्य सम्पत्ति अधिकारी बने
शुभ्रा सक्सेना-डीएम रायबरेली बनीं
देवेंद्र कुशवाहा-वीसी आगरा प्राधिकरण
रविशंकर गुप्ता-विशेष सचिव एपीसी शाखा
श्रीकांत मिश्रा-वीसी शुक्लागंज उन्नाव प्राधिकरण
ईशाप्रिया-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बुलंदशहर
प्रीति शुक्ला-कमिश्नर मिर्जापुर
अक्षय त्रिपाठी-नगर आयुक्त कानपुर।