Breaking News

लखनऊ : मुख्यमंत्री ने किया सड़क सुरक्षा रैली का शुभारंभ : बोले सीएम -चालान नहीं, जागरूकता पर दे विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने किया सड़क सुरक्षा रैली का शुभारंभ :बोले सीएम -चालान नहीं, जागरूकता पर दे विशेष ध्यान            
ए कुमार                      
लखनऊ 16 अक्टूबर 2019 ।। पुलिस वाहनों को चालान काटने को लक्ष्य न बनाए। वाहन चालकों को जागरूक करना लक्ष्य होना चाहिए। उक्त बातें  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर अपने सरकारी आवास से सड़क सुरक्षा रैली का शुभारंभ करने के बाद कही। योगी ने कहा कि कोई व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाए तो उसके लाइसेंस के साथ वाहन भी जब्त कर लें। साथ ही उन्होंने कहा कि उतर प्रदेश में सड़क हादसों में सबसे अधिक मौतें होती हैं, यह चिंतनीय है।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आमजन को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। यह किसी एक विभाग के कार्यक्रम से यह सफल नहीं हो सकता है। इसमें इससे जुड़े सभी विभागों के समन्वय के साथ आमजन की सहभागिता जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग का भी दायित्व है कि यातायात के नियमों को पाठ्यक्रम में शामिल करे। परिवहन और पुलिस का दायित्व है कि स्कूल-कॉलेजों में गोष्ठी कर बच्चों और शिक्षकों को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक करे ।