Breaking News

बलिहार बलिया :स्वतंत्रतता संग्राम सेनानी की सोच के साथ छल : सरकार को दान में दी गयी बलिहार पीएचसी बदहाल, मरीजो का इलाज करने वाला अस्पताल खुद बीमार,जिम्मेदार है उदासीन

स्वतंत्रतता संग्राम सेनानी की सोच के साथ छल : सरकार को दान में दी गयी बलिहार पीएचसी बदहाल, मरीजो का इलाज करने वाला अस्पताल खुद बीमार,जिम्मेदार है उदासीन








बलिहार बलिया 21 अक्टूबर 2019 ।।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले अमर नाथ पीजी कालेज दुबेछपरा के संस्थापक पंडित अमर नाथ मिश्र की अमरकृतियो में से एक जगदीश नारायण महिला चिकित्सालय बलिहार भी है जो आज के परिवेश में एक खंडहर के रूप में धूपा रामप्यारी जूनियर हाई स्कूल के सामने देखने को मिलेगा।इस चिकित्सालय को मिश्र जी ने अपने पिताजी के नाम पर बनाया था । जिसको आगे चलकर 1975में समस्त स्टाफ और चिकित्सीय उपकरण के साथ सरकार को सुपुर्द कर दिया । एक समय था जब  8 से 10 किमी के परिधि में लोग चिकित्सीय सुविधा के लिए इस अस्पताल में आते थे।आज  बिडम्बना ये है कि हर साल लगभग 10 से 12 ब्यक्ति केवल  इस क्षेत्र में सांप एवं कुत्ता काटने,जहर के कारण तो प्रसव सुविधा के अभाव में गर्भवती महिलाये दम तोड़ देती है । इस चिकित्सालय में फार्मासिस्ट रजनीश उपाध्याय,माली रविप्रकाश,कुक प्रभावती देवी,स्वीपर सुशीला देवी कार्यरत है मगर इस खण्डहर में अपना कार्य कैसे निपटाए।इसलिए बगल में स्थित न्यू पी0एच0सी0गंगापुर से अपने अपने कार्यो को संपादित करते है ।
पिछले दिनों अमरनाथ मिश्र की पुत्री विमला मिश्र अपने पूर्वजों द्वारा दान में दिये गये अस्पताल की हालत जानी तो इनकी आंखे फटी की फटी रह गयी । पूरा अस्पताल खंडहर और भूतिहा कोठी में तब्दील हो गया है । पूरे परिसर में झाड़ झंकार का जंगल उग आया है । इस मौके पर शिवानंद दुबे,काशीनाथ मिश्रा, संतोष कुमार मिश्रा और ग्रामीण उपस्थित रहे।