बलिया : रामगढ़ ढाले की मां दुर्गा पूजा समिति हिन्दू मुस्लिम एकता की एक मिशाल -- सनातन पाण्डेय
रामगढ़ ढाले की मां दुर्गा पूजा समिति हिन्दू मुस्लिम एकता की एक मिशाल -- सनातन पाण्डेय
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
रामगढ़ बलिया 9 अक्टूबर 2019 ।। रामगढ़ में 19 वर्षो से लगातार पूजा में संलग्न कमेटी माँ दुर्गापूजा समिति रामगढ़ द्वारा मंगलवार को दशमी के शुभ अवसर पर भजन एवं लोकगीत का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया गया।इस मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री एवं पुर्वलोक सभा प्रत्यासी सनातन पाण्डेय जी रहे। साथ ही साथ मुन्ना यादव (सपा प्रभारी बैरिया)डॉ श्रीराम यादव,विनोद सिंह(इंटक),अयोध्या प्रसाद हिन्द ,और सत्यानन्द पाण्डेय जी उपस्थित रहे।
समिति के व्यवस्थापक कृष्णदेव तिवारी ने बताया कि हम लोगों का सबसे बड़ा कार्यक्रम कन्या पूजा होता है जबकि सारे कार्यक्रम को पूर्ण करने में हमारी पूरी टीम दिन रात मेहनत करती है जिस से माता जी का पूजा हम लोग सफलता पूर्वक करते है ,हमें दुर्गा पूजा के अपने सभी सदस्यों पर नाज है।कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव जी ने किया। एवं उपाध्यक्ष मनीष सिंह एवं सचिव रितेश शर्मा ने बताया कि विजय दशमी के रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कलाकारों चंदन-नंदन,ऋतु राय,राजू मिश्रा, दीपक प्रेमी,अमित यादव एवं शिखर शर्मा, के द्वारा देवी जागरण का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसका श्रोताओं ने खुब आनंद लिया।जबकि हिन्दू-मुस्लिम एकता को प्रदर्षित करते हुए कोषाध्यक्ष मुन्ना अंसारी जी ने कहा कि इस कार्यक्रम को करने के लिए जनता हम लोगो का सहयोग दिल से करती है जिस से हमलोगों का मनोबल बढ़ता है। दिन रात मेहनत कर सदस्यों ने माँ के पंडाल को मूर्त रूप दिया है। जबकि रात्रि में दिव्य आरती में क्षेत्र के लोगो ने अपनी सहभागिता कर चार चांद लगा दिया। जबकि इस भव्य आरती कार्यक्रम में पूजा कमेटी और लोगो के साथ अमर नाथ मिश्र पी0 जी0 कालेज दुबेछपरा बलिया के भूगोल के प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार ओझा भी उपस्थित रहे।
समाचार में हल्दी थाना से थानाध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ और पंकज सिंह ramgar पुलिस चौकी इंचार्ज भी कार्यक्रम में चक्रमण करते दिखे