Breaking News

नईदिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएमसी मुद्दे पर की रिजर्व बैंक के गवर्नर से मुलाकात , बोली जल्द ठीक होंगे हालात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएमसी मुद्दे पर की रिजर्व बैंक के गवर्नर से मुलाकात , बोली जल्द ठीक होंगे हालात


नईदिल्ली 12 अक्टूबर 2019 ।।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (PMC) बैंक के ग्राहकों के पैसे के बारे में उनकी चिंताओं पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास से बात की है। वित्तमंत्री ने ट्वीट किया, 'PMC बैंक मामले पर RBI गवर्नर से बात की। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि ग्राहकों की चिंताओं को शीर्ष प्राथमिकता पर रखा जाएगा। मैं दोहराना चाहूंगी कि भारतीय वित्त मंत्रालय यह सुनिश्चित करेगा कि ग्राहकों की चिंताओं को व्यापक रूप से दूर किया जाए।'

सीतारमण ने सप्ताह के प्रारंभ में PMC बैंक के जमाकर्ताओं से मुंबई में मुलाकात की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि जरूरत पड़ने पर सहकारी बैंक कानून में बदलाव किया जाएगा। RBI ने भी सहकारी बैंकों के लिए एक नई ई-मेल आधारित रिपोर्टिंग प्रणाली की घोषणा की है। RBI ने PMC बैंक के जमाकर्ताओं के लिए प्रति खाता धन निकासी की सीमा बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दी है। इससे पहले RBI ने निकासी सीमा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी थी।

RBI ने कहा था कि उपरोक्त राहत के बाद बैंक के 70 प्रतिशत से अधिक जमाकर्ता अपने खाते की पूरी जमा राशि निकाल सकते हैं।' बैंक नियामकीय रडार पर तब आया, जब हाउसिंग डिवेलपमेंट ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) और उसके निदेशक पीएमसी बैंक से लिए गए 4,355 करोड़ रुपये के ऋण का भुगतान नहीं कर पाए।
(साभार ई टी)