Breaking News

बलिया : बोले बेल्थरा विधायक धनंजय कन्नौजिया - नही हूं वादा फरोश , इंटर लॉकिंग का कार्य प्रक्रियाधीन , दो से तीन माह में बन जाएगी सड़क

बलिया : बोले बेल्थरा विधायक  धनंजय कन्नौजिया - नही हूं वादा फरोश , इंटर लॉकिंग का कार्य प्रक्रियाधीन , दो से तीन माह में बन जाएगी सड़क
मधुसूदन सिंह

बलिया 6 अक्टूबर 2019 ।। शनिवार को नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव के दुर्गा पूजन पांडाल में क्षेत्रीय विधायक (बेल्थरा) धनंजय कन्नौजिया के प्रवेश प्रतिबंधित की तख्तियों वाली खबर से जहां प्रशासनिक अमले में एकाएक हलचल मच गयी थी , तो वही विधायक धनंजय कन्नौजिया ने भी इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इस घटना के पटाक्षेप के लिये आज मीडिया के सामने आकर अपनी सफाई दी ।
बेल्थरा विधायक श्री कन्नौजिया बहुत दिन पहले प्रदर्शित हिंदी फिल्म सनम बेवफा के गीत सनम बेवफा ....मैं नहीं बेवफा मैं नही बेवफा की तर्ज पर मीडिया के सामने अपनी बात रखे ।श्री कन्नौजिया ने कहा कि मेरे ऊपर जो वादा खिलाफी का आरोप लगा है वह एकदम निराधार है , मैंने इस सड़क का प्रस्ताव महीनों पहले ही भेज दिया है । विभागीय प्रक्रिया के चलते सड़क का निर्माण नही हो पाया है , मुझे विश्वास है कि दो से तीन माह में सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा । साथ ही इस गांव में आरओ प्लांट और एलईडीई लाइट भी लगवाने जा रहा हूं । कल की खबर मिलते ही मैंने गांव के संभ्रांत लोगो से बातचीत की और अपनी मजबूरी से अवगत कराया जिसको वो लोग समझ कर संतुष्ट हो गये । साथ ही यह कहा कि मेरे प्रवेश से सम्बंधित तख्ती पांडाल में लगने की सूचना पर पहुंचे एसओ द्वारा लोगो से अभद्रता किये जाने की सूचना को भी मैने गंभीरता से लिया है और अगर एसओ और पुलिस के जवानों द्वारा लोगो से अभद्रता की गई है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई करने के लिये पुलिस अधीक्षक से मैने कह दिया है । मेरे लिये जनता सर्वोपरि है ।