Breaking News

बलिया : बढवलिया के ग्रामीणों का आक्रोश लाया रंग , आरोपी प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति में खुला विद्यालय, पठन पाठन शुरू

बलिया : बढवलिया के ग्रामीणों का आक्रोश लाया रंग , आरोपी प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति में खुला विद्यालय, पठन पाठन शुरू


चितबड़ागांव बलिया 12 अक्टूबर 2019: शुक्रवार को चारित्रिक रूप से लांछित प्रधानाध्यापक गुप्तेश्वर यादव द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा प्राप्त स्थगन आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया कार्यालय से प्राप्त आदेश के आधार पर कार्यभार ग्रहण करने के प्रयास पर ग्रामीणों द्वारा किया गया हंगामा रंग लाया है । आज शनिवार को विद्यालय तो खुला है पर आरोपी हेडमास्टर साहब गायब है । इस संबंध में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया से बात की गयी तो उनका कहना था कि मेरे द्वारा ग्रामीणों की सत्य शिकायत पर इनका स्थानांतरण कर दिया गया था । चूंकि ये माननीय उच्च न्यायालय से स्टे लेकर आये थे तो मुझे माननीय न्यायालय के आदेश का सम्मान करना था , इस कारण इनको पुनः बढवलिया के हेडमास्टर के पद पर कार्य करने का आदेश दिया गया । अब चूंकि ग्रामीणों का जिनके बच्चे पढ़ते है उन्ही के द्वारा इनका विरोध किया जा रहा है तो इसमें हम लोग क्या कर सकते है । माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन मेरे द्वारा किया जा चुका है । ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन कानून व्यवस्था से सम्बंधित प्रश्न है । जिनके बच्चे पढ़ते है अगर वो ही विरोध कर रहे है तो इसमें क्या किया जा सकता है । विद्यालय इन्ही के बच्चों से तो चलता है ।