Breaking News

डीएम बलिया की पहल पर प्रदेशभर के छात्रों को मिली राहत,बलिया एक्सप्रेस ने किया था डीएम से अनुरोध : दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ी

डीएम बलिया की पहल पर प्रदेशभर के छात्रों को मिली राहत, बलिया एक्सप्रेस ने किया था डीएम से अनुरोध : दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ी

बलिया 23 अक्टूबर 2019: बाढ़ और भीषण बरसात से आपदाग्रस्त जनपद बलिया के  दशमोत्तर छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति का आवेदन न भर पाने से वंचित हजारो छात्र छात्राओं की सहायता के लिये डीएम बलिया भवानी सिंह खंगारौत द्वारा 15 अक्टूबर को निदेशक समाज कल्याण लखनऊ को पत्र भेजकर जनपद के छात्रवृत्ति का आवेदन करने से छूट गए छात्रों के लिए एक मौका और देने का अनुरोध किया था । इसको संज्ञान में लेते हुए निदेशक समाज कल्याण लखनऊ ने दशमोत्तर छात्रों की छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है जिससे प्रदेश भर के लाखों वंचित छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा । यह प्रयास डीएम बलिया से बलिया एक्सप्रेस ने जनहित में किया था । बलिया एक्सप्रेस जिला अधिकारी बलिया और निदेशक समाज कल्याण लखनऊ को इसके लिये कोटिशः धन्यवाद दे रहा है ।
  दशमोत्तर कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। नई समय सारणी के अनुसार, ऐसे मान्यता प्राप्त संस्थान जो छात्रवृत्ति पोर्टल के मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित नहीं हो पाए हैं, वे 31 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। वहीं, डीएलएड (बीटीसी सत्र 2017-18) के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन पहली नवंबर से 20 नवंबर तक भरकर 27 नवंबर तक हार्ड कॉपी को शिक्षण संस्था में जमा किया जाना है। शिक्षण संस्थान द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र को 2 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच सत्यापित या अग्रसारित कर देना है।
समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी ने समस्त छात्र-छात्राओं सूचित किया है कि संशोधित समय-सारणी के अनुसार ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन भरकर अपने शिक्षण संस्थान में जमा कर दें। शिक्षण संस्थान भी समय से सत्यापन और अग्रसारित करने की कार्यवाही कर दें, ताकि कोई भी छात्र या छात्रा छात्रवृत्ति से वंचित ना रहे।

डीएम बलिया ने निदेशक समाज कल्याण को भेजा पत्र : दशमोत्तर की छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करने के लिये समय बढ़ाने के लिये भेजा पत्र , बाढ़ आपदा के कारण आवेदन करने से छूट गये है हजारो छात्र

बलिया 19 अक्टूबर 2019 ।। बलिया के जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने अपनी संवेदनशीलता का एक और परिचय देते हुए जनपद के हजारों छात्रों के लिये छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की तिथि को बढ़ाने के लिये निदेशक समाज कल्याण को पत्र भेजा है । बता दे कि पिछले 10 अक्टूबर को ही दशमोत्तर छात्रों की छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की तिथि बीत गयी है । जिलाधिकारी ने अपने 15 अक्टूबर को लिखे पत्र में जनपद में आयी भीषण बाढ़ की आपदा का हवाला देते हुए जनहित में आपदा से घिरने के कारण आवेदन न करने वाले हजारों छात्रों को आवेदन करने का एक मौका देने की मांग की है ।