Breaking News

प्रयागराज : तीसरे दिन राम कथा में बही ज्ञान की गंगा ,बताया-नवधा भक्तियो में सत्संग ही सर्वोपरि भक्ति, यमुनापार महोत्सव में जुट रही राम भक्तों की भारी भीड़

प्रयागराज : तीसरे दिन राम कथा में बही ज्ञान की गंगा ,बताया-नवधा भक्तियो में सत्संग ही सर्वोपरि भक्ति, 
 यमुनापार महोत्सव में जुट रही राम भक्तों की भारी भीड़ 


 प्रयागराज 19 अक्टूबर 2019 ।। करछना  तहसील के विख्यात  बृज मंगल इंटर कॉलेज रामपुर में चल रहे जमुनापार महोत्सव के तीसरे दिन अपने प्रवचन में स्वामी विनोदानन्द ने कहा कि नवधा भक्तियों में सत्संग ही सर्वोपरि भक्ति है।संतो के इसी संगति से समाज को प्रत्यक्ष और परोक्ष और मोक्ष का ज्ञान प्राप्त होता है।बृजमंगल सिंह इंटर कालेज रामपुर में आयोजित 22वें जमुनापार महोत्सव के तीसरे दिन यह व्याख्यान स्वामी विनोदानंद जी महराज ने प्रथम भगति सन्तन कर संगा,दूसरि पुनि हरि कथा प्रसंगा की मार्मिक व्याख्या करते हुए दिए।वृदावन धाम से पधारे आचार्य गोपाल जी त्रिपाठी राधा कृष्ण प्रेम की अलौलिक व्याख्या करते हुए भक्तगणो को प्रेम का सच्चा मर्म बताते हुए खूब तालिया बटोरी।प्रयागराज से पधारे आचार्य शम्भूशरण जी महाराज भरत की भक्ति को संसार में अब तक की सबसे परम भक्ति की संज्ञा देते हुए कहा कि भरत सरिस को राम सनेही,जग जप राम,राम जप जेही।भरत चरित की कथा सुन पाण्ड़ाल में मौजूद श्रोता भाव विभोर हो उठे।उधर सभागार में मनीष तिवारी की देखरेख में हुई चित्रकला प्रतियोगिता में कई स्कूलों से आये छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया जिसमें माधव ज्ञान केन्द्र की छात्रा मुस्कान कन्नौजिया ने पहला स्थान प्राप्त किया।लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज धरवारा की छात्रा अनामिका सोनी को दूसरा और बृजमंगल के सूरज शर्मा को तीसरा स्थान मिला।संयोजक डा0 भगवत पाण्ड़ेय ने सभी प्रवाचको का माल्यापर्ण स्वागत और प्रधानाचार्य जीतेन्द्र कुमार ने सभी श्रोताभक्तजनों के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन कवि अशोक बेशरम ने किया। इस मौके चन्द्रिका  प्रसाद शुक्ल,विद्याधर मिश्र,राजेश शुक्ला,कमला शंकर तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद  मौजूद रहे पूरा विद्यालय   प्रांगण दर्शकों से खचाखच भरा था । अंत में सभी के प्रति मंच संचालक अशोक बेशरम ने आभार व्यक्त किया ।