देवरिया : आज की शाम भोजपुरी के स्टार गायक दीपू देहाती के नाम
आज की शाम भोजपुरी के स्टार गायक दीपू देहाती के नाम
कुलदीपक पाठक
देवरिया 7 अक्टूबर 2019 ।।जनपद जेल चौराहा दानोपुर में स्थित जय बाबा दानोवीर बाबा क्लब की तरफ से विशाल जागरण एवं भंडारा का आयोजन होना है सात अक्टूबर को किया जा रहा है जिसमें भोजपुरी के स्टार गायक और देवरिया के लाल दिपू देहती का आगमन होने जा रहा है । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब के मीडिया प्रभारी रवि रावत ने बताया कि जागरण के साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7:00 बजे से होगी जिसमें आप सभी माता के भक्त सादर आमंत्रित हैं।
कुलदीपक पाठक
देवरिया 7 अक्टूबर 2019 ।।जनपद जेल चौराहा दानोपुर में स्थित जय बाबा दानोवीर बाबा क्लब की तरफ से विशाल जागरण एवं भंडारा का आयोजन होना है सात अक्टूबर को किया जा रहा है जिसमें भोजपुरी के स्टार गायक और देवरिया के लाल दिपू देहती का आगमन होने जा रहा है । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब के मीडिया प्रभारी रवि रावत ने बताया कि जागरण के साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7:00 बजे से होगी जिसमें आप सभी माता के भक्त सादर आमंत्रित हैं।