Breaking News

देवरिया : संस्कार भारती के तत्वाधान में दीपोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

संस्कार भारती के तत्वाधान में दीपोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन
कुलदीपक पाठक


देवरिया 29 अक्टूबर 2019 ।। संस्कार भारती के तत्वावधान में दीपोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सीसी रोड स्थित मनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ढाई हजार दीपक से हनुमान मन्दिर को संस्कार भारती के द्वारा दीपक को जलाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि सुभाष जी प्रान्त प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्षप्रान्त ने आरती करके की। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत निकिता गिटार टाउन के बच्चों ने गणेश वंदना देवा श्री गणेशा से की। साँवरे तुमको पाना अंकिता तिवारी छात्रा पंडित ठाकुर चौबे संगीताश्रम ने अपनी गीत की प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी क्रम में छठ गीत को ग्रुप में छात्राओं ने काँचे बांस के बँहगिया लचकत जाए की प्रस्तुति देकर भक्ति का माहौल बना दिया। देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुभाष जी नें कहा कि भगवान बुद्ध नें कहा था कि अगर सूरज का प्रकाश पर्याप्त नहीं है, चन्द्रमा का प्रकाश पर्याप्त नहीं है, तारे भी बदल में छिप जाते है और दीपक भी हवा में घुल जाता है तो उस समय आवश्यकता है कि अपनें आपको दीपक बनायें। रामलीला समिति को सफलता पूर्वक सम्पन्न करानें के लिए सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था पैराडाइजिएल एकेडमी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को मंच से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में युग निर्माण के छात्रों द्वारा राम बारात में बैण्ड बजानें के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनानें में संस्कार भारती अरुण कुमार बरनवाल (अध्यक्ष), सुरेश प्रसाद गुप्ता (उपाध्यक्ष), पुरुषोत्तम मरोदिया (उपाध्यक्ष), राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल (महामंत्री), शशांक मणि त्रिपाठी (सहमंत्री), कृष्ण मोहन गुप्ता (सहमंत्री), महेन्द्र नाथ गुप्ता (कोषाध्यक्ष), अटल बरनवाल प्रचार-प्रसार मंत्री, बृजेश पाण्डेय संगठन मंत्री, डा सौरभ श्रीवास्तव साहित्य विधा, धु्रव नरायण वर्मा संगीत विधा, नित्यानन्द यादव नाट्य विधा राणा प्रताप सिंह, रोहित रावत, अर्चित श्रीवास्तव, शशिकान्त मणि त्रिपाठी, रोहित रॉय, आलोक सिंह, जावेद अहमद व अन्य सदस्यगण रहे।
कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल  नें की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश (उपजिलाधिकारी, भाटपाररानी) रहे।