Breaking News

पिलीभीत : प्राथमिक स्कूल में सरस्वती वंदना की जगह कराई जा रही थी मदरसे की प्रार्थना, प्रधानाचार्य निलंबित

प्राथमिक स्कूल में सरस्वती वंदना की जगह कराई जा रही थी मदरसे की प्रार्थना, प्रधानाचार्य निलंबित

स्कूल के प्रधानाचार्य फुरकान अली ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड किया 

प्रधानाचार्य बोले- स्कूल में मुस्लिम बच्चों की संख्या ज्यादा, उनके अनुरोध पर ही मदरसे वाली प्रार्थना कराई
ए कुमार

पीलीभीत 15 अक्टूबर 2019 ।। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में सरस्वती वंदना की बजाए मदरसे वाली प्रार्थना कराई गई। एक वीडियो सामने आने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया। जांच की गई तो प्रकरण सही निकला। इसके बाद प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया।
प्रधानाध्यापक ने खुद बनाया था वीडियो
जानकारी के मुताबिक, बीसलपुर में ग्यासपुर प्राथमिक विद्यालय-द्वितीय है। यह विद्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में है। यहां फुरकान अली की बतौर प्रधानाचार्य तैनाती है। स्कूल में बच्चों के इस्लामिक प्रार्थना करने का जो वीडियो सामने आया, उसे खुद फुरकान ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसके बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए एसडीएम सौरभ दुबे को ज्ञापन सौंपा।
आठ साल से चल रही मदरसे वाली प्रार्थना
वहीं, मामले पर प्रधानाचार्य का कहना है कि विद्यालय में मुस्लिम बच्चों की संख्या ज्यादा है। बच्चों के अनुरोध पर ही उन्होंने मदरसे वाली प्रार्थना कराई। उन्होंने यह भी दावा किया कि 8 साल से स्कूल में मदरसे वाली प्रार्थना ही कराई जा रही है।