Breaking News

देवरिया :जनपद के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट होगी डायनमिक ---- अपर पुलिस महानिदेशक अपराध का देवरिया दौरा

जनपद के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट होगी डायनमिक ---- अपर पुलिस महानिदेशक अपराध का  देवरिया दौरा 
कुलदीपक पाठक

देवरिया | आ
गामी त्योहार दिवाली और छठ को देखते हुए देवरिया जनपद में क्राइम कण्ट्रोल पर अपर पुलिस महानिर्देशक (अपराध) डा0 के0एस0 प्रताप कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की जनपद में अपराध करने वाले जो टॉप टेन अपराधी है  उनकी लिस्ट को डायनमिक बनाया जाय और उस लिस्ट में जिनपर करवाही हो चुकी है उन्हें निकाल नए अपराधियों को शामिल कर कारवाही की जाएगी |  जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके| पास्को एक्ट के तहत दस केश आइडेंटिफाई किया गया है जिसमे जल्द से जल्द  अपराधियों  को  सजा मिलें  सके इसके लिए निर्देश दिए गए है | गैंगेस्टर एक्ट के तहत जो भी कारवाही हुई है उनकी सम्पती भी जप्त की जायेगी  | शत्र लाइसेंस के सवाल पर अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा की जिसको लाइसेंस मिली हुई है और लाइसेंस की शर्तो  का उलघन किया है या उलंघन की प्रबल सभावना है इसके खिलाफ रिपोर्ट पुलिस द्वरा  मजिस्ट्रेट साहब को दी जाएगी निरस्तीकरण की रिपोर्ट तब ही जाएगी जब उलंघन की प्रबल सम्बावना हो | शराब माफिया लगातार जिले से अवैध शराब पडोसी जनपद विहार भेज रहे है इस सवाल पर उन्होंने कहा की हमने निर्देश दिए है की परिवहन माफिया को चिन्हित किया जाये और उन पर गैंगेस्टर एक्ट लगाया जाये  साथ ही आबकारी माफिया को चिन्हित किया जाये और गैगेस्टर एक्ट लगाया जाये जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके | 
                                 देवरिया जहा दौरे कें अंतिम दिन जनप्रतिनिधियो और समाज सेवियो के साथ बैठक के बाद मनोरजन कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौर कही |  इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ बैठक के साथ ही थानों का निरिकक्षण के बाद पुलिस लाइन्स परिसर का भ्रमण करते हुए शस्त्रागार, परिवहन शाखा, प्रशासनिक भवन का निरीक्षण करते हुए संबन्धित को उचित दिशा निर्देश दिये गये,  थाना खुखुन्दू का निरीक्षण करते हुए वहाॅ चौकीदारों को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत किया गया एवं उनके कार्यो  व दायित्वों के प्रति उचित दिशा निर्देश दिया। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध उत्तरप्रदेश ने पुलिस लाइन मनुरंजन कक्ष में व्यपारीयो के साथ बैठक कर उनका हाल जाना और व्यपारियो की सुरक्षा के लिए प्रशासनिक व्यवस्था बढाने का आश्वासन दिया । इस दौरान सांसद रविंदर कुशवाहा ,नीरज शाही ,सांसद प्रतिनिधि रविंदर प्रताप मल्ल ,हिन्दू युवा वहिनी जिलाध्यक्ष मुन्ना राय , नगर अध्यक्ष अमित मोदनवाल , वही पुलिस प्रशासन में पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र , अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल , भाटपाररानी क्षेत्राधिकारी सीता राम , सलेमपुर   क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ,सदर  क्षेत्राधिकारी  निष्ठा उपाध्याय , क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर दिनेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी बरहज श्री अंबिका राम आदि मौजूद रहे |