Breaking News

भृगु नगरी बलिया में प्रभु श्रीराम ने रावण बध करके दिलायी सत्य की असत्य पर और धर्म की अधर्म पर जीत...

भृगु नगरी बलिया में प्रभु श्रीराम ने रावण बध करके दिलायी सत्य की असत्य पर और धर्म की अधर्म पर जीत...
आसिफ जैदी




बलिया 9 अक्टूबर 2019 ।।
 भृगु नगरी  में मंगलवार को असत्य पर सत्य की और धर्म की अधर्म पर जीत का महापर्व विजयदशमी धूम धाम से मनायी गयी ।  राम लीला  मैदान में हजारों  की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने रात के साढ़े बारह बजे बुराई के प्रतीक रावण के 50 फीट ऊंचे पुतले में अपने तीर से ज्यो हीआग लगाई पूरे मैदान में जय श्रीराम के उदघोष से पूरा क्षेत्र राममय हो गया ।इसके साथ ही पूरे रामलीला मैदान में जय श्री राम  के नारों से गुंजते हुए मैदान में  जो भी मौजूद था उसने पाप व अधर्म के प्रतीक रावण के  पुतले को आखिरी समय तक जलते हुए देखते रहे ।जय श्रीराम के जयकारे से पूरा रामलीला मैदान गुंज रहा था। रावण के साथ ही कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले भी जलाए गए। रामलीला के इस मैदान में इस दृश्य को देखने के लिए   लोग दोपहर से ही पहुंचने लगे थे। लीला शुरू होते होते तिल रखने की जगह नहीं बची थी। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहे। इस बीच शुरू हुई गोस्वामी तुलसी दास द्वारा रचित रामचरित मानस का पाठ हुआ उसके बाद  लीला के विभिन्न प्रसंगों के साथ दर्शक कभी बिलखते नजर आए तो कभी जोश से लबरेज। कभी हनुमान के चरित्र को देखकर उनकी भक्ति और समर्पण की तारीफ की तो कभी जामवंत की चतुराई और सुग्रींव की वीरता की भी जमकर तारीफ के कसीदे कढे ।