Breaking News

लखनऊ : कमलेश तिवारी हत्या कांड अपडेट : दोनो गिरफ्तार आरोपियों ने अपना गुनाह कबूला , पैसा खत्म हो जाने पर परिजनों से संपर्क करना गिरफ्तारी में सहायक

कमलेश तिवारी हत्या कांड अपडेट : दोनो गिरफ्तार आरोपियों ने अपना गुनाह कबूला , पैसा खत्म हो जाने पर परिजनों से संपर्क करना गिरफ्तारी में सहायक
ए कुमार

लखनऊ 22 अक्टूबर 2019 ।।

दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूला

कमलेश तिवारी हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपी है।

गुजरात पहुचंने से पहले किया गिरफ्तार।

शुक्रवार को कमलेश तिवारी की हुई थी हत्या।

अशफ़ाक़ और मोईनुद्दीन गुजरात- राजस्थान बॉर्डर शामलाजी से गिरफ्तार।

दोनों आरोपी सूरत के रहने वाले हैं - गुजरात एटीएस।

आगे की जांच यूपी पुलिस करेगी- गुजरात एटीएस।

दोनों आरोपियों ने परिजनों से  संपर्क किया था।

पैसे खत्म होने पर परिजनों से संपर्क किया था।



कमलेश के दोनों हत्यारे फूड डिलीवरी का करते है काम ,हत्या के पांचवे दिन हुए गिरफ्तार


कमलेश तिवारी हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों हत्यारों को गुजरात राजस्थान बॉर्डेर से गिरफ्तार किया गया है. गुजरात एटीएस ने दो और आऱोपीओ को गिरफ्तार किया. अशफाक हुसैन और पठाण मोइनुद्दीन अहमद उर्फे फरीद दोनों ने मिलकर कमलेश तिवारी की हत्या की थी. दोनों आरोपी पाकिस्तान भागने के फिराक में थे. वाघा बॉर्डर से 285 किलोमीटर दूर दोनों का अंतिम लोकेशन मिला था.कमलेश तिवारी के हत्या कांड के मुख्य आरोपी इसके पहले पाकिस्तान और बाद में नेपाल निकलने की फ़िराक़ में थे. लेकिन मुस्तैदी के बाद ये कश्मीर और पाकिस्तान के निकलने की में थे. पैसे खत्म होने पर दोनों आरोपियों ने परिवार वालों से संपर्क किया था. सम्पर्क सूत्र मिलते ही गुजरात ATS ने दबोचा.अशफ़ाक़ और मोइनुद्दीन को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया. दोनों परसों रात को नेपाल से शाहजहांपुर पहुंचे और वहां से गुजरात जाने की कोशिश में थे. पैसे ख़त्म होने की वजह से इन्होंने घर वालों से संपर्क साधा और उसी के आधार पर एटीएस को जानकारी मिली और आज गिरफ्तारी कर ली गई.डीआईजी एटीएस गुजरात हिमांशु शुक्ता के नेतृत्व में बनी एक टीम ने सफलता पूर्वक फरार 34वर्षीय आरोपी अशफाक हुसैन और 27 मोइनुउद्दीन पठान को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी सूरत के रहने वाले हैं. इन दोनों ने अपने परिवार वालों से संपर्क साधा था और टेक्निकल टीम ने इनको ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया है.