बस्ती में झूठी अफवाह से दो पक्ष आये आमने सामने, अराजक तत्वों ने कई दुकानों और वाहनों में लगायी आग , प्रशासन ने तत्काल संभाला मोर्चा , स्थिति नियंत्रण में
बस्ती में झूठी अफवाह से दो पक्ष आये आमने सामने, अराजक तत्वों ने कई दुकानों और वाहनों में लगायी आग , प्रशासन ने तत्काल संभाला मोर्चा , स्थिति नियंत्रण में
ए कुमार
बस्ती 8 अक्टूबर 2019 ।।
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर विवाद
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मूर्ति पर मीट फेकने की बात को लेकर दो पक्ष आमने सामने
मूर्ति विसर्जन के दौरान झूठी अफवाह पर हुई सांप्रदायिक हिंसा,
प्रतिमा पर मांस का टुकड़ा फेकने की झूठी अफवाह पर फूटा श्रद्धालुओं का गुस्सा,
अराजक तत्वों ने कई दुकानों और वाहनों में किया आगजनी,
विसर्जन को जाने वाली रामजानकी रोड पर फेंके मिले थे मांस के कई टुकड़े,
आईजी और एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर मौजूद,
भारी पुलिस फोर्स ने स्थिति पर पाया काबू,
अफवाह फैलाने और अराजकता करने वाले हुए फरार,
मामले को लेकर आईजी आशुतोष कुमार ने कहा अफवाह के कारण हुआ विवाद ,अराजकता फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही
मामला जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के अमोढ़ा का ।
ए कुमार
बस्ती 8 अक्टूबर 2019 ।।
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर विवाद
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मूर्ति पर मीट फेकने की बात को लेकर दो पक्ष आमने सामने
मूर्ति विसर्जन के दौरान झूठी अफवाह पर हुई सांप्रदायिक हिंसा,
प्रतिमा पर मांस का टुकड़ा फेकने की झूठी अफवाह पर फूटा श्रद्धालुओं का गुस्सा,
अराजक तत्वों ने कई दुकानों और वाहनों में किया आगजनी,
विसर्जन को जाने वाली रामजानकी रोड पर फेंके मिले थे मांस के कई टुकड़े,
आईजी और एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर मौजूद,
भारी पुलिस फोर्स ने स्थिति पर पाया काबू,
अफवाह फैलाने और अराजकता करने वाले हुए फरार,
मामले को लेकर आईजी आशुतोष कुमार ने कहा अफवाह के कारण हुआ विवाद ,अराजकता फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही
मामला जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के अमोढ़ा का ।