जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए गंभीरता से हो प्रयास: सांसद बलिया
जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए गंभीरता से हो प्रयास: सांसद बलिया
बलिया 16 अक्टूबर 2019: सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि सुरहाताल और गडहांचल के अलावा जिले में जहां भी जलजमाव की समस्या है उसके निस्तारण के लिए गंभीरता से प्रयास किए जाएं। बलिया शहर में भी जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए विशेष पहल हो। बुधवार को विकास भवन सभागार में विकास कार्यों से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सांसद मस्त ने कहा कि बलिया में 15 हजार एकड़ ऐसी जमीन है जहां जल प्लावन की वजह से कृषि नहीं हो पा रही है। इसके लिए योजना बनाकर काम किया जाए, ताकि इसका लाभ किसानों को मिल सके। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के लिए एक कक्ष उपलब्ध कराया जाए, जहां से दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन अथवा उससे संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग की जा सके। उन्होंने मनरेगा एवं अन्य विकास कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा लगातार होती रहे।
बलिया 16 अक्टूबर 2019: सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि सुरहाताल और गडहांचल के अलावा जिले में जहां भी जलजमाव की समस्या है उसके निस्तारण के लिए गंभीरता से प्रयास किए जाएं। बलिया शहर में भी जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए विशेष पहल हो। बुधवार को विकास भवन सभागार में विकास कार्यों से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सांसद मस्त ने कहा कि बलिया में 15 हजार एकड़ ऐसी जमीन है जहां जल प्लावन की वजह से कृषि नहीं हो पा रही है। इसके लिए योजना बनाकर काम किया जाए, ताकि इसका लाभ किसानों को मिल सके। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के लिए एक कक्ष उपलब्ध कराया जाए, जहां से दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन अथवा उससे संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग की जा सके। उन्होंने मनरेगा एवं अन्य विकास कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा लगातार होती रहे।