Breaking News

बलिया : परिवार नियोजन को लेकर स्वास्थ्य कर्मी हुए प्रशिक्षित

परिवार नियोजन को लेकर स्वास्थ्य कर्मी हुए प्रशिक्षित

बलिया 21 अक्टूबर 2019 ।।
गर्भ निरोधक साधनों की पूर्ति को लेकर स्वास्थ्य विभाग सख्त है। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों को गर्भनिरोधक प्रणाली को पुरुषों और महिलाओं तक पहुंचाने के लिए 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कैंप कार्यालय पर शनिवार को संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
, जिला महिला चिकित्सालय के एक मेडिकल ऑफिसर, एक फार्मासिस्ट ,डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रशिक्षित किया गया।
जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ (उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट) आ जाए कुमार शुक्ला ने सभी को प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मौजूद सभी चिकित्सा अधिकारियों से कहा गया है। कि व एएनएम एवं आशा कार्यकर्ती से मांग पत्र प्राप्त करें तथा नियमित रूप से गर्भनिरोधक साधनों की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। ऑनलाइन मांग के साथ ही परिवार नियोजन सामग्रियों की ऑनलाइन वितरण एवं स्टाक प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी गई है ।उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन को लेकर शासन गंभीर है ।ऐसे में इस व्यवस्था को प्रभावी बनाना सभी चिकित्सा धिकारियों एवं कर्मचारियों की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में आए सभी मेडिकल अफसर से कहा गया है कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पहले से जो निशुल्क कंडोम बाक्स लगाए गए हैं। उसमें नियमित कंडोम की रिफिलिंग कराते रहें| उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है । इसके लिए महिलाओं एवं पुरुषों को परिवार नियोजन के साधनों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।नव विवाहिताओं को पहल किट दिए जा रहे हैं।