Breaking News

मंडलायुक्त आजमगढ़/नोडल अधिकारी बलिया (महिला कार्यक्रमो)श्रीमती कनक त्रिपाठी ने महिला अस्पताल का किया निरीक्षण,ओपीडी में शौचालय न होने पर हुई नाराज, कार्यदायी संस्था को पत्र भेजने का दिया निर्देश

मंडलायुक्त आजमगढ़/नोडल अधिकारी बलिया (महिला कार्यक्रमो)श्रीमती कनक त्रिपाठी ने महिला अस्पताल का किया निरीक्षण,ओपीडी में शौचालय न होने पर हुई नाराज, कार्यदायी संस्था को पत्र भेजने का दिया निर्देश




बलिया 19 अक्टूबर 2019 : मंडलायुक्त आजमगढ़/नोडल अधिकारी बलिया (महिला कार्यक्रमो)  कनक त्रिपाठी ने शनिवार की शाम जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रसव कक्ष, ओपीडी, वार्ड, एनआईसीयू वार्ड में घूम कर स्थिति देखी। ओपीडी में शौचालय न देख कार्यदाई संस्था के खिलाफ लेटर लिखने का निर्देश दिया। वही वार्ड में शौचालय की स्थिति खराब देख सीएमएस डॉ माधुरी सिंह को फटकार लगाई। श्रीमती त्रिपाठी ने वार्डो में भर्ती मरीजों से मिलने वाली चिकित्सकीय सेवाओं, चादर, खाना  के बारे में पूंछताछ की, और महिला मरीजों के जबाब से संतुष्ट दिखी । मंडलायुक्त ने सीएमएस डॉक्टर माधुरी सिंह से 2017 से अभी तक टेंडर न होने का कारण पूछा। जिस पर उप जिलाधिकारी रसड़ा विपिन जैन (आईएएस) ने इस संबंध में आड़े आ रही समस्याओ को बताया। नोडल अधिकारी श्रीमती त्रिपाठी ने प्रभारी सीएमओ से महिला अस्पताल का टेंडर  सीएमओ आफिस से होने का कारण पूछा। इस दौरान मण्डलायुक्त से सीएमएस डॉ माधुरी सिंह ने  पद के अपेक्षा चिकित्सकों की कमी ,  बेहोशी व सर्जन चिकित्सक की कमी के कारण कई दिनों से सर्जरी से डिलेवरी बन्द होने की बात बतायी , जिसपर श्रीमती त्रिपाठी ने  जल्द ही शासन से कमी को दूर कराने का आश्वासन दिया ।