Breaking News

खबर का हुआ असर : बच्चो को चोर समझने वाले हेडमास्टर हुए सस्पेंड, बलिया एक्सप्रेस ने प्रमुखता से दिखायी थी खबर , बलिया के सोहांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बैरिया की घटना

 खबर का हुआ असर : बच्चो को चोर समझने वाले हेडमास्टर हुए सस्पेंड, बलिया एक्सप्रेस ने प्रमुखता से दिखायी थी खबर , बलिया के सोहांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बैरिया की घटना
बलिया 18 अक्टूबर 2019 ।। अपने विद्यालय के बच्चों को चोर समझने, मीडिया से कहने वाले प्राथमिक विद्यालय बैरिया शिक्षा क्षेत्र सोहांव जनपद बलिया के हेडमास्टर को प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता ने खबर चलने के दो घण्टे के अंदर ही निलम्बित कर दिया है । बता दे कि हेडमास्टर बच्चो को थाली चोरी होने के डर से स्कूल में रखी हुई थाली और गिलास एमडीएम खाने के लिये नही देते थे । बच्चो को अपने घर से थाली लाने का फरमान हेडमास्टर साहब ने जारी के रखा था । आज महिला कार्यक्रमों की नोडल अधिकारी/आयुक्त कनक लता त्रिपाठी बलिया में ही समीक्षा बैठकें कर रही थी । जब मीडिया ने उनके समक्ष यह सवाल उठाया तो हेडमास्टर साहब के निलंबन का आदेश डीएम के निर्देश पर बीएसए ने जारी कर दिया ।

यही है वह खबर जिसने मचाया हड़कम्प:-

बलिया में है एक ऐसा प्राथमिक विद्यालय जहां के बच्चे हेडमास्टर की नजर में है चोर ,चोरी हो जाने के डर और स्टाफ की कमी से बच्चों को नही देते है स्कूल से थाली गिलास




बलिया 18 अक्टूबर 2019 ।।  उत्तर प्रदेश में शिक्षा और शिक्षक का चर्चाओ में बने अपरिहार्य हो गया है । वही उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने शिक्षा में परिवर्तन करने के बहुत प्रयास किये पर शिक्षक है कि जिम्मेदारियां उठाने को तैयार ही नही दिख रहे है और दुसरे पर आरोप मढ़ आगे निकलने की जुगत में रहते है।ऐसा ही मामला बलिया के प्राथमिक विद्यालय बैरिया शिक्षा क्षेत्र सोहांव ब्लाक का है जहां प्रधानाचार्य द्वारा बच्चो को चोर कह कर घर से थाली गिलास लाने को कहा गया है। प्रधानचार्य की माने तो अकेले होने और थालियों के चोरी होने के डर से बच्चों को नही देते है । इनका कहना है कि जब बच्चे किताब चुरा लेते है तो थाली गिलास पर कौन रिस्क लेगा । कहा कि स्कूल में 70 थाली व गिलास है , चोरी न हो जाय इसलिये बच्चो को न देकर कहा गया है थालियों को घर से लाने का आदेश दिया गया है । साथ ही यह भी कह रहे है कि अगर मुझे स्टाफ मिल जाये तो मैं रोज इनको थाली गिलास देने लगू । जब इस संबंध में प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो कहे कि खण्ड शिक्षा अधिकारी को आदेश दे दिया गया है , जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्यवाई की जाएगी । बच्चो को विद्यालय में पर्याप्त संख्या में थाली गिलास होते हुए भी न देना गंभीर प्रकरण है ।




बाईट 1 - प्रधानाचार्य ( प्राथमिक विद्यालय बैरिया )


        2- सुभाष गुप्ता ( प्रभारी बेशिक शिक्षा अधिकारी बलिया )