Breaking News

बलिया : सघन क्षय रोगी खोज अभियान के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों का एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

सघन क्षय रोगी खोज अभियान के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों का एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न 


बलिया 12 अक्टूबर 2019 ।। सघन क्षय रोगी खोज अभियान के तहत आज जिला चिकित्सालय स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉo ए के स्वर्णकार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। डॉक्टर स्वर्णकार ने बताया कि टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने 2025 तक का समय दिया है ।आप सभी के सहयोग से इस बीमारी को 2025 से पहले बलिया से दूर भगाना है। आप सभी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपने समुदाय के लोगों से भाग लेने के लिए अपील करें। जिससे इस बीमारी को दूर किया जा सके। इस कार्यक्रम में विवेक सिंह, संजीत सिन्हा ,मुस्ताक अहमद एवं सभी टीबी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।