Breaking News

बलिया : संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य ने किया सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान का धरातलीय निरीक्षण

संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य ने किया सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान का धरातलीय निरीक्षण







बलिया 18 अक्टूबर.2019 ।। संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य (सी०एच०सी०) स्वास्थ्य भवन लखनऊ डा० ए०के० राय एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डा० के०डी० प्रसाद द्वारा टीबी सक्रिय खोजी रोगी अभियान के तहत सिकंदरपुर के अंतर्गत चांदपुर ,  बनहरा  गांव, एवं मनियर ब्लाक के अंतर्गत पीलुई गांव का  सक्रिय टीबी रोगी खोजी अभियान के तहत स्थलीय निरीक्षण किया गया।निदेशक द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ घर घर जाकर टी०बी० के रोग, लक्षण एवं उपचार के बारे में समुदाय को जागरूक किया गया तथा टीबी के रोगियों से मिलकर उनका हाल जाना | इसके बाद संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य द्वारा सामु०स्वा०केन्द्र सिकंदरपुर,बलिया का निरीक्षण किया गया । सी बी नाट कक्ष एवं एक्स-रे कक्ष,  का निरीक्षण किया गया । लैब टेक्नीशियन मौजूद थे लेकिन बिजली की सप्लाई ना होने के कारण एवं जनरेटर न चलने के कारण कार्य प्रभावित था एक्सरे मशीन द्वारा किसी भी मरीज का एक्सरे न होने के कारण संयुक्त निदेशक ने नाराजगी प्रकट की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर के अधीक्षक से इस बाबत पूछने पर उन्होंने बताया कि डीजल का पैसा न मिलने के कारण उक्त सेवाएं प्रभावित है और बिजली भी समय से नहीं आती है। जिस पर निदेशक ने काफी दु:ख प्रकट किया|
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर के डी प्रसाद ने कहा कि एसीएफ को सफल बनाने के लिए जन समुदाय की भागीदारी जरूरी है। टीबी को छिपाने के बजाय उसे बताने से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान से लोगों में क्षय रोग के प्रति संवेदनशीलता बढ़ी है ।घरों में पहुंच रहे टीमों को लोग सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीमों के सदस्यों को प्रति घर में पांच से दस मिनट का समय देने के लिए कहा गया है। जिससे वह परिवार के सदस्यों को टीबी के प्रति जागरूक करने के साथ संभावित मरीज का भी पता लगाया जा सके।