Breaking News

गोरखपुर : विश्व प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बाबू पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया स्वागत

गोरखपुर : विश्व प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बाबू पहुंचे गोरखनाथ मंदिर,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया स्वागत 
ए कुमार


गोरखपुर 6 अक्टूबर 2019 ।। रविवार को सायंकाल 7:00 बजे  विश्व विख्यात कथा वाचक मोरारी बापू जी गोरख नाथ मंदिर पहुंचे ।यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ जी का दर्शन किया । वहां से ब्रह्मलीन  महंत अवैद्यनाथ महाराज के समाधि स्थल पर मत्था टेका और सीधे ऊपर प्रथम तल स्थित मां दुर्गा मंदिर जहां गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी ने उनका स्वागत किया ।प्रथम तल पर स्थित दुर्गा मंदिर में गोरक्ष पीठाधीश्वर एवं मुरारी बापू जी ने माता दुर्गा जी का पूजन अर्चन की। तत्पश्चात बैठक कक्ष में करीब 1 घंटे तक नाथ संप्रदाय पर विस्तृत चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने मोरारी बापू जी को गोरखनाथ जी की महिमा और उनसे जुड़े हुए सभी प्रकार की कथाओं का वर्णन किया । इस अवसर पर उन्होंने कुंभ प्रयागराज 2019 की पुस्तक सप्रेम भेंट दिया । उसके साथ ही अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद श्री मोरारी बापू जी अपने वाहन से अपने कुटिया के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर अभिषेक खेमका, सतुआ बाबा सहित कथा के यजमान भी उपस्थित रहे ।