Breaking News

देवरिया : सड़क हादसे में मरे युवक का शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम, चौकी प्रभारी को दौड़ाया, ईट पत्थर चले , वाहनों को पहुंचाया नुकसान,आधा दर्जन पुलिस कर्मी हुए घायल, बल प्रयोग कर पुलिस ने खुलवाया जाम


 सड़क हादसे में मरे युवक का शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम, चौकी प्रभारी को दौड़ाया, ईट पत्थर चले , वाहनों को पहुंचाया नुकसान,आधा दर्जन पुलिस कर्मी हुए घायल, बल प्रयोग कर पुलिस ने खुलवाया जाम
कुलदीपक पाठक



देवरिया 24 अक्टूबर 2019 ।। जनपद के लार थाना अंतर्गत रहने वाले एक युवक की सड़क हादसे में मौत के बाद शाम करीब साढ़े चार बजे शव घर पहुंचा तो आक्रोशित ने परिजनो के साथ शव को सड़क पर रख राम जानकी मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी को भीड़ ने दौड़ा लिया और पुलिस टीम पर जम कर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें पुलिस वाहन का शीशा टूटने के साथ ही करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना पर मौके पर थाने से पहुंची पुलिस भीड़ को काबू करने के लिए लाठी भांज कर रास्ता जाम कर रहे लोगों को खदेड़ते हुए शव को पोस्टमार्टम के देवरिया  भेज दिया।
         आपको बता दें कि रविन्द्र कुमार (25) पुत्र सीताराम पिपरा वार्ड का निवासी था जो बिते 18 अक्टूबर को पिंडी लार मार्ग पर टहल रहा था। इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी थी।तभी से उसका गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। शाम लगभग 4:30 बजे रविन्द्र का शव गांव पहुंचते आक्रोशित लोगों ने मौके पर एसपी को बुलाने की मांग को लेकर रामजानकी मुख्य मार्ग को पिपरा चौराहा के पास सड़क पर शव रख कर जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर चौकी प्रभारी अमित पाण्डेय मौके पर पहुंचे तो आक्रोशित भीड़ ने उन्हें खदेड़ते हुए पथराव कर दिया जिससे पुलिस के शीशा छतीग्रस्त हो गया। भीड़ की पत्थर बाजी से चौकी इंचार्ज व उनके साथ गए अन्य सिपाही भी पत्थर लगने से घायल हो गए।  पुलिस पर पथराव की सूचना जब  सीओ सलेमपुर वरूण मिश्रा व एसडीएम संजीव कुमार व थानाध्यक्ष लार विजय सिंह गौर के साथ भारी फोर्स लेकर पहुंचे। पुलिस ने पहुंचते ही रास्ता जाम कर कर रहे लोगों पर लाठी भांजनी शुरू कर दी जिससे भगदड़ मच गई। दुकानदार भी अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे। भीड़ को खदेड़ने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान रामजानकी मार्ग लगभग तीन घंटे तक लम्बा जाम लगा रहा।