Breaking News

नईदिल्ली से बड़ी खबर : भारतीय सेना पाकिस्‍तान-चीन सीमा पर घुसपैठ रोकने को तैनात करेगी आकाश मिसाइल!

भारतीय सेना पाकिस्‍तान-चीन सीमा पर घुसपैठ रोकने को तैनात करेगी आकाश मिसाइल!
ए कुमार

नईदिल्ली 22 अक्टूबर 2019 ।।
चीन और पाकिस्तान से लगती सीमाओं के पहाड़ी रास्‍तों से होने वाली किसी भी घुसपैठ को रोकने के लिए भारतीय सेना आकाश मिसाइलें तैनात करेगी। रक्षा मंत्रालय सेना को इसकी मंजूरी देने पर विचार कर रहा है। केंद्र सरकार इससे जुड़े 10,000 करोड़ रुपये के सेना के प्रस्‍ताव पर चर्चा के लिए तैयार हो गई है।

सेना इस रकम से आकाश मिसाइलों की दो रेजीमेंट्स का गठन कर 15,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात करेगी। नई आकाश मिसाइलों का प्रदर्शन पिछली मिसाइलों के मुकाबले बेहतर होगा। इन्हें लद्दाख जैसे ऊंची जगहों पर तैनात किया जाएगा ताकि पाकिस्तान और चीन से लगती सीमाओं की सुरक्षा की जा सके

सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय सेना के 10,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर चर्चा को तैयार हो गया है। प्रस्‍ताव के तहत आकाश प्राइम या बेहतर प्रदर्शन वाली आकाश मिसाइल की दो रेजीमेंट का गठन किया जाएगा। आकाश प्राइम मिसाइल सेना के पास मौजूद मिसाइल सिस्टम का अपग्रेडेड वर्जन होगी। सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लद्दाख से वापस आने पर सोमवार को रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में इस पर चर्चा होगी।