Breaking News

बलिया : मंडल रेल प्रबंधक ने किया बलिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण,स्टेशन अधीक्षक को दिया स्टेशन पर पार्किंग व्यवस्था सुधारने,स्टेशन परिसर में व्यापक साफ-सफाई कराने का निर्देश

मंडल रेल प्रबंधक ने किया बलिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण,स्टेशन अधीक्षक को दिया स्टेशन पर पार्किंग व्यवस्था सुधारने,स्टेशन परिसर में व्यापक साफ-सफाई कराने का निर्देश 






बलिया31 अक्टूबर 2019: मंडल रेल प्रबंधक  विजय कुमार पंजियार  ने आज 31 अक्टूबर,2019 को बलिया रेलवे स्टेशन का विधिवत निरिक्षण किया  ।  इस अवसर पर उनके साथ  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एम एस नम्बियाल, वरिष्ठ मंडल परिचालन  रोहित गुप्ता,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय प्रवीण कुमार पाठक, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर  आशुतोष पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर एस.के.यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) बी.पी.सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मोहित वर्मा,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ओ एण्ड एफ) अरविंद कुमार एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे ।
मंडल रेल प्रबंधक ने बलिया रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने बलिया स्टेशन पर यात्री सुख सुविधाओं के कार्यों यथा – स्टेशन भवन , सर्कुलेटिंग एरिया , कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र,धरोहर के रूप में सज्जित छोटी लाइन के इंजन , सामान्य यात्री हाल ,पैदल उपरिगामी पुल , स्टेशन के निकास एवं प्रवेश मार्ग ,प्लेटफार्मों पर वाशिंग ,शुद्ध शीतल पीने के पानी की व्यवस्था , प्रथम श्रेणी महिला व पुरुष प्रतीक्षालयों,डॉरमेट्री, रनिंगरूम ,स्टेशन अधीक्षक कार्यालय,पार्सल कार्यालय, यात्री निवास,मालगोदाम ,रेलवे कालोनी ,रेलवे हास्पिटल, पे एण्ड यूज टायलेट,विद्युत डिपो एवं अधिकारी विश्रामालय का विधिवत  निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारीयों को   स्टेशन पर पार्किंग व्यवस्था सुधारने,स्टेशन परिसर में व्यापक साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया  ।  उन्होंने रेलवे कालोनियों में रहने वाले कर्मचारियों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया और संबंधितों को त्वरित कार्यवाही कर समस्याओं के निराकरण करने का निर्देश दिया । इसके अतिरिक्त उन्होंने स्टेशन एवं कालोनियों में पीने के पानी की समुचित उपलब्धता,विद्युत फिटिंग्स को ठीक कराने एवं कूड़ा निस्तारण का उचित प्रबंधन करने का निर्देश दिया ।
  मंडल रेल प्रबंधक श्री पंजियार ने बलिया रेलवे  स्टेशन पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यो के प्रगति  की समीक्षा की तथा  बलिया स्टेशन के डाईग्राम का भी गहन अध्ययन किया और सम्बंधित अधिकारीयों से इन सभी कार्यों  को मानक के अनुरूप पूरी गुणवत्ता के साथ लक्ष्यावधी  में ही पूर्ण करने का निर्देश दिया ।
इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक श्री वी.के.पंजियार ने आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बलिया स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई ।
 राष्ट्रीय एकता शपथ 

“मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता ,अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह सन्देश फ़ैलाने का भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका । मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ ।"
इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने फेफना,चिलकहर,रतनपुरा , रसड़ा और इन्दारा स्टेशन एवं बलिया - फेफना- इंदारा रेल खण्ड में पड़ने वाले समपार फाटकों,हाल्ट स्टेशनों एवं पुल/पुलिया  का निरिक्षण किया ।