Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : मंगल और चांद पर पहुंचने की कोशिश करने वाले देश मे कूड़े पर से भी समान उठाने की लगी है होड़ , छोटी दीवाली के दिन मिले मुफ्त में किस्मत से जूते ,कूड़े के ढेर पर मिले सैकड़ो नये जूते , लेने के लिये मची होड़

बलिया से बड़ी खबर : मंगल और चांद पर पहुंचने की कोशिश करने वाले देश मे कूड़े पर से भी समान उठाने की लगी है होड़ ,छोटी दीवाली के दिन मिले मुफ्त में किस्मत से जूते ,कूड़े के ढेर पर मिले सैकड़ो नये जूते , लेने के लिये मची होड़
मधुसूदन सिंह


बलिया 26 अक्टूबर 2019 ।। कही आपने जूता पाने के लिये होड़ लगी देखी है ? , अगर नही तो आज हम आपको दिखा रहे है । आज बलिया शहर के विशुनीपुर मुहल्ले के आर्यन होटल के पास के कूड़े के ढेर पर सैकड़ो की संख्या में नये जूते पड़े हुए देखकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । लोग आने अपने नाप के , अपने घर परिवार के नाप के जूते ढूढ़ ढूढ़ कर लेने लगे । जुते मिलने की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी और सैकड़ो की भीड़ ने देखते ही देखते जूतों को साफ कर दिया । जिस किसी ने भी यह किया उसने सैकड़ो की दीवाली तो अच्छी कर ही दी । पर दूसरी तरफ इस घटना ने साबित किया कि हमारे देश मे अभी भी कितनी गरीबी है । आज देश मे अब भी इतनी गरीबी है कि कूड़े की ढेर पर से भी लोग समान उठाकर घर ले जाने के लिये मजबूर है । हम मंगल व चांद  पर तो पहुंचने वाले है लेकिन अपने देश की मिट्टी में पल बढ़ रहे लोगो की ऐसी माली हालत नही कर पाये है कि ये लोग त्योहारों पर एक जोड़ी जूते ही खरीद सकें । हम टेक्नालॉजी में आगे तो बढ़ते जा रहे है पर जमीन से जुड़ी समस्याओं से मुंह मोड़ते जा रहे है । यही कारण है कि जो भारत पहले गरीबी उन्मूलन के कार्यक्रमो में पूरे विश्व मे 55 वे स्थान पर था आज पाकिस्तान से भी पिछड़कर 112 वे स्थान पर चला गया है । अभी कुछ दिन पहले ही इसी कूड़े के ढेर से एक गरीब खाना निकालकर खाते हुए देखा गया था ।
  आज की यह तस्वीर भारत मे लोगो के आर्थिक स्तर को दिखाने के लिये काफी है ।