Breaking News

गोरखपुर :बच्चो संग सपा के पूर्व नगर सचिव ने केक काटकर मनाया एपीजी कलाम का जन्मदिन : बच्चे बोले हैप्पी बर्थडे टू यू कलाम अंकल

बच्चो संग सपा के पूर्व नगर सचिव ने केक काटकर मनाया एपीजी कलाम का जन्मदिन : बच्चे बोले हैप्पी बर्थडे टू यू कलाम अंकल
कुलदीपक पाठक

गोरखपुर 15 अक्टूबर 2019 ।। महानगर समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में पुरानी असुरन चुंगी कैंप कार्यालय पर देश के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न से सम्मानित वैज्ञानिक और मिसाइल मैन  एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया और बच्चों के साथ केक काटा गया।साथ ही  बच्चों में फल और मिठाइयां भी वितरण किया गया।इस मौके पर  बच्चों ने कहा हैप्पी बर्थडे टू यू कलाम अंकल एवं साथ ही एपीजे अब्दुल कलाम  अमर रहे के नारो के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर अनूप यादव ने कहा कि आज पूरे देश में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी को याद किया जा रहा है और अहमद ने कहा कि बच्चों से बहुत ज्यादा प्रेम करते थे और बच्चे भी उन्हें बहुत प्यार करते थे आज के दिन पूरे देश में लोग उन्हें याद कर रहे हैं और उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता था । आज ही के दिन 15 अक्टूबर 1931 को दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के रामेश्वरम में जन्म हुआ था उनके पिताजी के पास इतने पैसे नही होते थे कि वे अपने पांच पुत्र और पांच पुत्रियों वाले परिवार की सभी आवश्यकताए पूर्ण कर सके ।यही कारण है कि शुरुआती शिक्षा जारी रखने के लिए कलाम को अखबार बेचने का काम भी करना पड़ा । परिवार को सहारा देने के लिए कलाम हमेशा आगे रहते थे । बतादें कि डॉ कलाम ने साल 2002 से 2007 तक  11वें राष्ट्रपति के रुप में देश की सेवा की । मिसाइल मैन के रूप में प्रसिद्ध कलाम देश की प्रगति और विकास से जुड़े विचारों से भरे व्यक्ति थे । उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि हमारे बीच डॉ एपीजे अब्दुल कलाम आज भी जिंदा है आज मिसाइल के बारे में पूछा जाता है सबसे पहला नाम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का आता है । सभी लोगों ने कहा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अमर रहे और सभी लोगों ने कहा कि मुझे भी ए पी जे अब्दुल कलाम जैसा बनना है और देश के लिए हमें भी कुछ करना है । इस मौके पर  दीक्षा पांडे ऐजान अहमद अनूप यादव आंचल यादव  इफरा खातून अब्दुल अजीज सलाउद्दीन अहमद राज सैफ अहमद आस्था प्रिंस श्रीवास्तव आदित मोनू आस्था यादव अभय कुमार ज्योति कृष्णा कुमार विवेक सनी कुमार वाहिद  अहमद सोनू अहमद विनोद यादव शुभम यादव शमीम अहमद बिरजू कुमार गुप्ता शकील अहमद  एहसान उल हक मोहम्मद हसन  शक्ति पांडे  उदय सिंह रौनक श्रीवास्तव इम्तियाज अहमद आदि लोग उपस्थित रहे ।