Breaking News

बलिया में अल्ट्रासाउंड सेंटर और NICU की भरमार , नही है कोई जांच करने वाला ? महिला अस्पताल के एक संविदा ऑपरेटर की सीएमओ ने रोका मानदेय

बलिया में अल्ट्रासाउंड सेंटर और NICU की भरमार , नही है कोई जांच करने वाला ? महिला अस्पताल के एक संविदा ऑपरेटर की सीएमओ ने रोका मानदेय
मधुसूदन सिंह की विशेष रिपोर्ट

बलिया 24 अक्टूबर 2019 ।। बलिया जनपद में जहां ग्रामीण अंचलों में संचालित अस्पतालों में पदस्थापित चिकित्सको के न रहने , मरीजो को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओ का लाभ नही मिल रहा है, वही स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता /मिलीभगत(जब कार्यवाही नही करेंगे तो यही समझा जाएगा) से गरीब मरीजो का कई चरणों मे शोषण हो रहा है । सबसे ज्यादे शोषण जांच के नाम पर हो रहा है । चाहे वह जांच पैथालॉजी वाली हो या अल्ट्रासाउंड सब मे सबका हिस्सा निर्धारित है । ग्रामीण क्षेत्रो की छोड़िये जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल के आसपास ही फर्जी पैथोलॉजी सेंटर और अल्ट्रासाउंड सेंटरों की भरमार लगी हुई है पर कोई रोक टोक करने वाला ही नही है । जबकि इसके लिये बाकायदा सीएमओ बलिया की तरफ से नोडल अधिकारी नियुक्त है जिनकी जिम्मेदारी है कि ऐसे फर्जी केंद्रों को बंद कराकर उनके संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें । पर न जाने इन साहबो को ऐसे सेंटरों पर जो न तो मानकों को पूरा करते है न ही पीएनपीएनडीटी एक्ट 1994 के प्राविधानों के अंतर्गत ही संचालित है । ऐसे में लोगो का तो साफ कहना है कि यह विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से ही सारा खेल चल रहा है ।
  दूसरा खेल आजकल एनआईसीयू यानी नवजात शिशु सघन चिकित्सा इकाई के द्वारा हो रही है । इस इकाई की स्थापना का उद्देश्य यह है कि जब किसी नवजात बच्चे में नॉर्मल एक्टिविटी न पायी जाय तो उसे इसमे भर्ती करके उसको नॉर्मल किया जाय । शर्त यह भी है कि जब बच्चा रोने लगे, उंगली चूसने लगे तो उसे एनआईसीयू से तत्काल बाहर निकाल कर मां की गोद मे दे दिया जाय जिससे बच्चा मां का अमृत समान दूध का सेवन कर सके । परन्तु बलिया में सरकार द्वारा स्तनपान को बढ़ावा देने की योजना को ही चिकित्सको द्वारा एनआईसीयू केंद्रों के द्वारा असफल करने का प्रयास किया जा रहा है । चिकित्सको द्वारा आजकल यह फैशन हो गया है कि चाहे बच्चा नार्मल डिलीवरी से पैदा हो या सिजेरियन साफ शब्दों में कह दिया जाता है कि बच्चे ने गन्दा पानी पी लिया है , इसे तुरंत फलां एनआईसीयू सेंटर ले जाकर भर्ती कराइये नही तो इसके जान को खतरा है । अब अभिभावक डरकर बच्चे को ले जाकर भर्ती करा देता है और लगभग 5 हजार प्रतिदिन के हिसाब से कम से कम सात दिन तक लूटने के लिये अपने आप को डॉक्टर के हवाले कर देता है । बलिया में एनआईसीयू सेंटर खोलने के लिये गिने चुने डॉक्टरों के पास ही योग्यता है पर जिला अस्पताल और महिला अस्पताल के आसपास कुकुरमुत्ते की तरह कई सेंटर मिल जायेंगे । इन केंद्रों में आप जाकर स्वयं देख लीजिये कि बच्चा मां के दूध को पीने के लिये रो रहे होते है और डॉक्टर उनको इंजेक्शन और दवाएं दिला रहे होते है ।
  वही बलिया में नियुक्तियों में फर्जीवाड़ा का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है । सीएमओ बलिया ने विगत 10 दिन पहले नोटिस जारी कर महिला अस्पताल में संविदा पर कार्यरत एक ऑपरेटर से नियुक्ति सम्बन्धी कागजात ले कर प्रस्तुत होने का आदेश दिया था । लेकिन सम्बंधित ऑपरेटर द्वारा जब कागजातों के साथ सीएमओ बलिया के यहां अपना पक्ष नही रखा गया तो 23 अक्टूबर 2019 को सीएमओ बलिया ने उक्त आपरेटर का मानदेय रोक दिया है ।
   
जनता के प्रति अपनी जबाबदेही को समझते हुए बलिया एक्सप्रेस आज जनपद बलिया भर में PNPNDT ACT 1994 के अंतर्गत सीएमओ बलिया द्वारा रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड सेंटरों की सूची को प्रकाशित कर रहा है जिससे जनता खुद जान जाये कि इनके अतिरिक्त जो भी संचालित है वे फर्जी है और इनकी जांच से जानमाल को भी खतरा है । यह सूची निम्नवत है ---

बलिया शहर में PCPNDT ACT 1994 के अंतर्गत रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर की लिस्ट (कुल 33 सेंटर्स)
1-रक्षा अल्ट्रासाउंड क्लीनिक  महिला अस्पताल रोड बलिया 2-जायसवाल एक्सरे एंड पैथोलॉजी चौक गुदरी बाजार बलिया
3-आनन्द अल्ट्रासाउंड सेंटर सीतापुर आंख अस्पताल के पास बलिया
4-ज्ञान अल्ट्रासाउंड सेंटर हॉस्पिटल रोड बलिया
5-गौरव अल्ट्रासाउंड सेंटर तिखमपुर बलिया
6-अशर्फी इंपैक्ट प्राइवेट लिमिटेड पॉलिटेक्निक रोड तिखमपुर
7-हॉलिस्टिक हॉस्पिटल छपरा बलिया
8- शारदा हॉस्पिटल तिखमपुर बलिया
9- सिद्धि विनायक अल्ट्रासाउंड सेंटर महिला हॉस्पिटल रोड बलिया
10-मां चैरिटेबल रामपुर महावल बलिया
 11-सजल डायग्नोस्टिक सेंटर जगदीशपुर बलिया
 12-रमन स्कैन सेंटर गुदरी बाजार बलिया
13-डिस्टिक हॉस्पिटल बलिया
14-डिस्ट्रिक्ट महिला हॉस्पिटल बलिया
15- मां गायत्री डायग्नोस्टिक सेंटर हॉस्पिटल रोड बलिया
16- महावीर अल्ट्रासाउंड हॉस्पिटल रोड बलिया
17-प्रकाश डायग्नोस्टिक चौक विजय सिनेमा रोड बलिया
18-ओम अल्ट्रासाउंड सेंटर हॉस्पिटल जगदीशपुर बलिया

बेल्थरारोड में संचालित रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर्स
19-जनता अल्ट्रासाउंड क्लीनिक पुलिस चौकी वाली गली बेल्थरा रोड बलिया
20-शिवा डायग्नोस्टिक सेंटर इन फ्रंट ऑफ सीएससी बेल्थरा रोड बलिया
21-पब्लिक डायग्नोस्टिक सेंटर इन फ्रंट आफ पुलिस चौकी बिल्थरा रोड बलिया
 22-विजय अल्ट्रासाउंड सेंटर पुलिस चौकी गली बेल्थरा रोड बलिया
23-नवजीवन जांच एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर पुलिस चौकी गली बेल्थरा रोड बलिया

रसड़ा में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर 
25-आशा पैथोलॉजी एंड 24-अल्ट्रासाउंड क्लीनिक मिशन रोड रसड़ा
26-मारिया डायग्नोस्टिक सेंटर हॉस्पिटल कंपाउंड रसड़ा
27-अभिषेक डायग्नोस्टिक सेंटर नियर सीएचसी रसड़ा

सिकन्दरपुर में संचालित रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर
28- पूजा अल्ट्रासाउंड सेंटर नियर सीएससी सिकन्दरपुर
29-तहसीलदार अल्ट्रासाउंड केंद्र मनियर रोड सिकन्दरपुर

नगरा में संचालित रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर
30-अंचल डाइग्नोस्टिक सेंटर, सीएचसी नगरा के पास
31- एस के डाइग्नोस्टिक सेंटर नगरा घोसी रोड

 बैरिया में संचालित रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर
32-आदर्श डायग्नोस्टिक सेंटर बैरिया

बांसडीह में संचालित रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर
33-विज्ञान डाइग्नोस्टिक बांसडीह