Breaking News

लखनऊ : UPPSC (PCS परीक्षा- 2019) ने जारी की कंबाइंड स्‍टेट अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज के लिए 300 वैकेंसी, UPPSC परीक्षा के माध्यम से एसडीएम, डिप्टी एसपी समेत अन्य तकरीबन 300 पदों पर होगी भर्ती

UPPSC (PCS परीक्षा- 2019) ने जारी की कंबाइंड स्‍टेट अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज के लिए 300 वैकेंसी,
UPPSC परीक्षा के माध्यम से एसडीएम, डिप्टी एसपी समेत अन्य तकरीबन 300 पदों पर होगी भर्ती 
ए कुमार

लखनऊ 27 अक्टूबर 2019 ।।  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) ने कंबाइंड स्‍टेट अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज (Combined State/Upper Subordinate Services) के लिए 300 वैकेंसी निकाली हैं. इन वैकेंसी के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रकिया uppsc.up.nic.in पर शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर तक है ।
UPPSC परीक्षा के माध्यम से एसडीएम, डिप्टी एसपी समेत अन्य तकरीबन 300 पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती में पहली बार ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारो को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा । इन वैकेंसी के लिए परीक्षा बहुविकल्‍पीय और ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. अप्लाई करने वाले उम्‍मीदवारों की न्‍यूनतम आयु 21 और अधिकतम 40 साल हो ।

यूपी सिविल सर्विसेज परीक्षा 3 चरणों में होगी. पहले चरण में प्रीलिम्स परीक्षा होगी. दूसरे चरण में मेन परीक्षा होगी और तीसरे चरण में इंटरव्यू होगा.
UPPSC PCS 2019: ऐसे  करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
-होमपेज पर  UPPSC PCS 2019 लिंक पर क्‍लिक करें
-अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर  आ जाएगा
-अब रजिस्‍ट्रेशन लिंक पर क्‍लिक करें और डिटेल एंटर करें
-पूरा फॉर्म भरें और फोटो अपलोड कर दें
- फीस जमा करने के बाद आपका फॉर्म भर जाएगा
-फॉर्म की प्रति संभालकर भविष्‍य के लिए रख लें
पे स्केल-
असिस्टेंट कंजरवेटेर ऑफ फॉरेस्ट (Assistant conservator of Forest) 15600 से 39100. ग्रेड पे- 5400.
रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (Range Forest Officer)  9300 से 34800. ग्रेड पे 4800.
सेलेक्शन-
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर होगा.