Breaking News

बलिया : ददरी मेला में हुई साइकिल स्टैंड की खुली बैठक में नीलामी, 1 लाख 40 हजार 5 सौ में छुटी बोली

बलिया : ददरी मेला में हुई साइकिल स्टैंड की खुली बैठक में नीलामी, 1 लाख 40 हजार 5 सौ में छुटी बोली



बलिया 20 नवम्बर 2019 ।। बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेला में आज एक साइकिल स्टैंड की खुली बोली के माध्यम से नीलामी प्रक्रिया पूर्ण की गयी, जिसमे जूठन भारती द्वारा सर्वोच्च बोली 1 लाख 40 हजार 5 सौ बोलकर साइकिल स्टैंड का ठेका अपने नाम कराया गया । बता दे कि मेला के पश्चिमी छोर पर डीह बाबा मंदिर के पास साइकिल स्टैंड के लिये प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ई टेंडर के माध्यम से ठेका किया गया था लेकिन इस वर्ष वहां लोगो के रिहायशी घर बन जाने के कारण साइकिल स्टैंड लगाने की जगह छोटी हो जाने से ठेकेदार द्वारा कम स्थान होने के कारण स्टैंड लगाने से मना करके अपनी जमानत धनराशि को वापस करने का आवेदन नगर पालिका परिषद को दिया था । परिस्थितियों पर गौर करते हुए नगर पालिका ने उसके आस पास की जगह में पुराने स्टैंड की जगह नया स्टैंड लगाने का निर्णय किया । इसी के क्रम में मंगलवार की शाम को नगर पालिका अध्यक्ष के ददरी मेला स्थित कैम्प कार्यालय में खुली बोली के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण किया गया । इस प्रक्रिया के पूर्ण होने तक चेयरमैन अजयकुमार समाजसेवी, ईओ डीके विश्वकर्मा, वरिष्ठ सभासद संतोष सिंह लड्डू ,बड़े बाबू रविन्द्र सिंह ,अशोक सिंह , इमरान आदि मौजूद रहे ।