Breaking News

देवरिया में 14 नवम्बर को 351 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में , सीएम सामूहिक विवाह योजना में होगा गठबंधन


 देवरिया में 14 नवम्बर को 351 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में , सीएम सामूहिक विवाह योजना में होगा गठबंधन
कुलदीपक पाठक

देवरिया 5 नवम्बर 2019 ।। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आगामी 14 नवंबर को जनपद मुख्यालय पर वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में 351 जोड़ो का विवाह कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इच्छुक व्यक्तियों को 8 नवम्बर तक अपना आवेदन प्रस्तुत किये जाने की अपेक्षा की गयी है। साथ ही इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक जोडो की शादी हो इसके लिये आवेदन इच्छुक जनो से किये जाने की अपील की गयी है।
         यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव ने देते हुए बताया है कि इस योजनान्तर्गत सभी वर्ग के गरीब व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक न हो, उनकी पुत्रियों की शादी इसके तहत होगी। इसके लिये उन्हे आवश्यक प्रमाण पत्र लडका/लडकी का दो-दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड का छायाप्रति, लडकी के बैंक पासबुक की छायाप्रति, आय प्रमाणपत्र, लडकी का उम्र प्रमाणपत्र के लिये शैक्षिक रिकार्ड प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, मनरेगा जाॅब कार्ड प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होने यह भी बताया कि इस योजनान्तर्गत प्रत्येक वैवाहिक जोडे पर 51 हजार रुपये व्यय किया जायेगा, जिसमें कन्या को उसके बैंक खातेे के माध्यम से  35 हजार रुपये दिये जायेगें तथा 10 हजार रुपये का गृहस्थी का सामान उसे प्रदान किया जायेगा। विवाह आयोजन के लिये प्रति जोडा 6 हजार व्यय किया जायेगा।  विवाह हेतु लडकी की उम्र 18 वर्ष एवं लडके की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिये एवं लडकी उत्तर प्रदेश का मूलनिवासी हो।
            श्री यादव ने कहा है कि आवेदन पत्र संबंधित खण्ड विकास अधिकारी अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी देवरिया के कार्यालय से प्राप्त कर उसे सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कर निर्धारित तिथि तक अवश्य ही उपलब्ध कराये ताकि उन्हे 14 नवम्बर को आयोजित वैवाहिक सामूहिक कार्यक्रम में सम्मिलित किया जा सके।