Breaking News

देवरिया : लड़के लड़कियों ने आडिशन में लिया बढ़चढकर हिस्सा , 15 का हुआ चयन ,फाईनल मुकाबला गोरखपुर में 22 दिसंबर को

देवरिया : लड़के लड़कियों ने आडिशन में लिया बढ़चढकर हिस्सा , 15 का हुआ चयन ,फाईनल मुकाबला गोरखपुर में 22 दिसंबर को
कुलदीपक पाठक




देवरिया 18 नवम्बर 2019 ।।आर वी टैलेंट हंट  सीजन-5 का ऑडिशन राघव नगर स्थित किड्जी स्कूल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । रविवार को हुए इस ऑडिशन में जनपद की एक से बढ़कर एक प्रतिभाओं ने अपने गायन व नृत्य की प्रस्तुति कर निर्णयको का दिल जीतने और ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। जहां प्रतिभागियों में  ज्योती यादव ने तेरी मिट्टी, वैष्णवी गुप्ता ने मोह मोह के धागे, दीक्षा ने रब ने बना दी जोड़ी, गीत प्रस्तुत कर अपनी गायन शैली का लोहा मनवाया तो वहीं अंशिका सिंह ने भाग भाग शेर आया, अनुष्का ने डोला रे डोला, राशि ने नचाएंगे जो नहीं नाचता उसको भी नचाएंगे, ओम व रजनीश ने मैं तो हार गया कमबख्त इश्क ,गाने पर बच्चों ने डांस प्रस्तुत किया और जमकर अपना जलवा बिखेरा । इस ऑडिशन में सिंगिंग और डांसिंग में कुल 142 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 15 बच्चों का चयन फिनाले राउंड के लिए हुआ। आपको बता दें कि  निर्णायक मंडल में मुख्य रूप से डांस कोरियोग्राफर क्षितिज, सह-संयोजक गोविंद , महामंत्री धीरज साहनी,ऑल इंडिया रेडियो व दूरदर्शन कलाकार निधि आदि रहे।स्वर सागर संस्था की अध्यक्षा सुनीशा श्रीवास्तव ने बताया कि फिनाले की डिटेल जल्द ही सबको को बताई जाएगी । जिला कोऑर्डिनेटर व  देवरिया गिटार टाउन की संचालिका निकिता सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का फिनाले गोरखपुर में 22 दिसंबर को होना सुनिश्चित हुआ है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनंत सिंह, अंशु,  रितिकेश गुप्ता, शिवेंद्र यादव,  आदित्य, विकास तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव ने अपनी सहभागिता निभाई।