Breaking News

लखनऊ से बड़ी खबर : सिद्धार्थनगर, देवरिया व महाराजगंज में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गयी सड़कों के व्ययवर्तन की अनियमितताओं के लिए जाॅच समितियां की गयीं गठित, 15 दिन में स्थलीय व अभिलेखीय जांच की रिपोर्ट देने का आदेश

लखनऊ से बड़ी खबर : सिद्धार्थनगर, देवरिया व महाराजगंज में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गयी सड़कों के व्ययवर्तन की अनियमितताओं के लिए जाॅच समितियां की गयीं गठित, 15 दिन में स्थलीय व अभिलेखीय जांच की रिपोर्ट देने का आदेश

लखनऊ 01 नवम्बर 2019 ।। आर0सी0 बरनवाल प्रमुख अभियन्ता(विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 ने बताया है कि जनपद सिद्धार्थनगर, देवरिया एवं महाराजगंज में 01 अप्रैल 2017 से 31 अगस्त 2019 तक बनायी गयी सड़कों तथा उसके सापेक्ष स्वीकृत धनराशि एवं स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष किये गये व्ययवर्तन की वित्तीय अनियमितताओं की जाॅच किये जाने हेतु शासन द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में 03 सदस्यीय जाॅच समितियां गठित की गयी हैं।
जनपद सिद्धार्थनगर के लिये  अम्बिका सिंह, मुख्य अभियन्ता सम्बद्ध कार्यालय प्रमुख अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग,  हरीशंकर मिश्रा, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, लो0नि0वि0,  विनोद कुमार, अधिशासी अभियन्ता, मार्ग सर्वेक्षण खण्ड-5, लो0नि0वि0 को जाॅच समिति में रखा गया है।
जनपद देवरिया के लिये  पी0के0 सक्सेना, मुख्य अभियन्ता, बाह्य सहायतित परियोजना, लो0नि0वि0, लखनऊ,  बी0एस0 रावत, अधीक्षण अभियन्ता, समग्र वृत्त, लो0नि0वि0 और  तारा चन्द्र दोहरे, अधिशासी अभियन्ता, यातायात अध्ययन एवं सर्वेक्षण खण्ड, लो0नि0वि0, लखनऊ को जाॅच समिति में रखा गया है तथा महाराजगंज के लिये कृष्ण कुमार, मुख्य अभियन्ता (सेतु), लो0नि0वि0, लखनऊ,  ए0के0 अग्रवाल, वरिष्ठ स्टाफ आफीसर (सामान्य), लो0नि0वि0, लखनऊ तथा  योगेश कुमार जयन्त, अधिशासी अभियन्ता, रोड एसेट मैनेजमेन्ट खण्ड, लो0नि0वि0, लखनऊ को नामित किया गया है।
श्री बरनवाल ने बताया कि इन समितियों को स्थलीय निरीक्षण कर अभिलेखों की जाॅच करते हुए विस्तृत जाॅच आख्या सुस्पष्ट संस्तुति सहित 15 दिन के अन्दर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।