Breaking News

लखनऊ : अनुदानित महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश सरकार व सरकार के विरोध में 28 नवम्बर को मनायेगा काला दिवस

अनुदानित महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश सरकार व सरकार के विरोध में 28 नवम्बर को मनायेगा काला दिवस

लखनऊ 27 नवम्बर 2019 ।। उत्तर प्रदेश के अनुदानित महाविद्यालयों में विगत अठ्ठारह वर्षो से कार्यरत स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षको को विनियमितिकरण व यूजीसी वेतनमान प्रदान करने के नाम पर पूर्ववर्ती बसपा व सपा सरकारों की भांति वर्तमान की भाजपा नीति योगी आदित्यनाथ की सरकार व सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा के द्वारा भी विगत ढाई वर्ष से झांसात्मक आश्वासनों के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग व निदेशालय उच्च शिक्षा प्रयागराज से आख्या व्याक्खा व सूचना संकलन के खेल से गुमराह ही किया जा रहा है। जिससे नाराज निराश व आक्रोशित अनुदानित महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय प्रताप तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार व सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा के विरोध में दिनांक 28 नवम्बर 2019 को उत्तर प्रदेश के समस्त अनुदानित महाविद्यालयों में काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय प्रताप तिवारी ने उत्तर प्रदेश के समस्त अनुदानित महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित शिक्षको से अपील किया है कि अपने अपने महाविद्यालय स्तर पर कानून के दायरे में लोकतांत्रिक ढंग से सभी शिक्षक साथी सामूहिक रूप से कक्षा शिक्षण से विरत होकर अपने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर काला दिवस मनायेंगे।

साथियों अब बहुत हो चुका है अनुनय-विनय, ज्ञापन और मुलाकात !! गूंगी बहरी व संवेदनहीन शिक्षक विरोधी निकम्मी सरकार व सरकार के अहंकारी उच्च शिक्षा मंत्री के कान में आवाज बिना इसके अब नहीं जायेगी