Breaking News

वाराणसी : उगापुर रउनाकलां और गोइठहां में की बिजली सुधार कार्यों की वजह से 28 घंटे तक ठप रहेगी बिजली

उगापुर रउनाकलां और गोइठहां में  की बिजली सुधार कार्यों की वजह से 28 घंटे तक ठप  रहेगी बिजली 
ए कुमार

वाराणसी 27 नवम्बर 2019 ।। टावर उच्चीकरण, सड़क चौड़ीकरण व लाइन शिफ्टिंग के चलते बुधवार और गुरुवार को विभिन्न फीडरों से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । 220 केवी पारेषण उपकेंद्र के एसडीओ दिवेश भाष्कर ने बताया कि 132 केवी सारनाथ-कैथी लाइन के टावर का उच्चीकरण होना है । इस कारण 132 केवी उपकेंद्र कैथी से जुड़े 33 केवी उपकेंद्र उगापुर, 33 केवी रउनाकलां, 33 केवी गोइठहां व वाटर पंप की आपूर्ति बुधवार सुबह छह बजे से गुरुवार सुबह 10 बजे तक प्रभावित रहेगी ।
उधर, नगरीय विद्युत निर्माण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि बिजली के तारों को भूमिगत करने के लिए 33 केवी उपकेंद्र के 11 केवी सामने घाट फीडर को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बंद रखा जाएगा। साथ ही 33 केवी उपकेंद्र बीएचयू से जुड़े ही 11 केवी फीडर सामने घाट को ही दोपहर बाद एक से शाम चार बजे तक बंद रखा जाएगा । इस कारण दो एवं तीन घंटे आपूर्ति बाधित होगी । द्वितीय खंड के अधिशासी अभियंता सुभाष चंद्रा ने बताया कि संत अतुलानंद से जेपी मेहता तक लाइन शिफ्टिंग का कार्य चलेगा । इस कारण सेंट्रल जेल फीडर सुबह 11 से शाम तीन बजे तक बंद रहेगा । इसकी वजह से सेंट्रल जेल, पत्रकार पुरम, गणेश बिहार कालोनी एवं सनबीन स्कूल क्षेत्र में चार घंटे तक आपूर्ति प्रभावित होगी ।।