Breaking News

बलिया में शराब के अवैध कारोबारियों पर पुलिसिया कहर : 29800 शीशी शराब को पकड़ तोड़ी माफियाओ की कमर

बलिया में शराब के अवैध कारोबारियों पर पुलिसिया कहर : 29800 शीशी शराब को पकड़ तोड़ी माफियाओ की कमर



बलिया 11 नवम्बर 2019 ।। बलिया में रविवार की रात अवैध शराब कारोबारियों के बहुत भारी पड़ी है । बलिया पुलिस ने फेफना, बलिया कोतवाली और बांसडीह कोतवाली क्षेत्रो में तीन जगहों पर मुखबिरो की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 29800 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब तीन वाहनों के संग बरामद किया है । बरामद शराब की कीमत 40 लाख से ऊपर बतायी जा रही है ।

थाना फेफना
फेफना पुलिस द्वारा 02 अदद चार पहिया वाहनों से 1127 बोतल (750 ML) व 119 शीशी (180 ML) अवैध अंग्रेजी शराब (कुल अनुमानित कीमत 10 लाख रूपये व 20 लाख रुपये वाहन) की बरामदगी 
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अबैध शराब माफियाओ व तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे दिनांक 10.11.2019 को उ0नि0 दशरथ उपाध्याय व उ0नि0 योगेन्द्र सिंह थाना फेफना मय हमराह के वरावफात त्यौहार के अवसर पर निधरिया जुलूस में मौजूद थे कि उसी समय नन्दलाल चौरसिया, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 सदर मय हमराह के साथ उपस्थित आए कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम निधरिया में गौरी शंकर मौर्या के मकान के हाते में अवैध अंग्रेजी शराब रखी गयी है जो जो बिहार प्रान्त में ले जाकर बेचने हेतु दो गाड़ियो में लादी जा रही है। इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर देखे कि दो लोग गाड़ियो में शराब को लाद रहे थे जो पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति चार दिवारी फांद कर भाग गया और दूसरा व्यक्ति मौके पर समय 16.35 बजे पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रामबाबू वर्मा पुत्र गौरी शंकर वर्मा निवासी निधरिया थाना फेफना जनपद बलिया बताया तथा दूसरे व्यक्ति का नाम पूछने पर कमलेश यादव बताया। कड़ाई से पूछ-ताछ में  बताया कि कमलेश यादव द्वारा बाहर से शराब मंगवाकर मेरे हाते में रखी जाती है और मौका देखकर उन्ही के कहने पर बिहार प्रान्त में ले जाकर बेचते है। जिससे काफी लाभ होता है जिसको हम लोग आपस में मिलकर बांट लेते हैं । तलाशी के दौरान दोनो खड़ी गाड़ियो से क्रमशः वाहन संख्या UP 60 AB 2943 HYUNDAI EON की तलाशी ली गयी तो 19 पेटीयों में 228 बोतल अंग्रेजी शराब नाजायज (प्रत्येक पेटी में 12 बोतल प्रत्येक 750ml) तथा 119 शीशी प्रत्येक 180 ML बरामद हुआ तथा दूसरी वाहन संख्या BR 01 PO 3627 (फोर्स कम्पनी) की वाहन की तलाशी ली गयी तो 16 बोरियो में कुल 800 बोतल प्रत्येक 750 ML प्रत्येक बोरियो में 50 बोतल तथा मकान के कमरे मे 99 बोतल प्रत्येक 750ML बरामद हुआ। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फेफना पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार शराब तस्कर की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त रामबाबू को चालान न्यायालय किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
रामबाबू वर्मा पुत्र गौरी शंकर वर्मा निवासी निधरिया थाना फेफना जनपद बलिया
*फरार शराब तस्कर-*
कमलेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी भगवानपुर थाना फेफना जनपद बलिया
बरामदगी
1- 1127 बोतल (750 ML) व 119 शीशी (180 ML) अवैध अंग्रेजी शराब
2- फोर्स कम्पनी की चार पहिया वाहन संख्या BR 01 PO 3627
3- HYUNDAI EON वाहन संख्या UP 60 AB 2943
(कुल अनुमानित कीमत 10 लाख रूपये शराब की व 20 लाख रुपये वाहन)
बरामदगी करने वाली टीम
1. उ0नि0 दशरथ उपाध्याय व उ0नि0 योगेन्द्र सिंह थाना फेफना मय हमराह ।
2. नन्दलाल चौरसिया, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 सदर मय हमराह।

                        थाना कोतवाली
कोतवाली पुलिस द्वारा 01 टाटा सूमो वाहन से 95 पेटियों में 4560 शीशी अवैध शराब बरामद 
बलिया 11 नवम्बर 2019 ।।
  दिनांक 10.11.2019 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, उ0नि0 जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा चौकी प्रभारी सतनी सराय व उ0नि0 औरंगजेब खाँ चौकी प्रभारी बिचलाघाट, उ0नि0 सूरज सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाइन, उ0नि0 अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी ओक्डेनगंज मय हमराह के वरावफात ड्यूटी के बाद औक्डेगंज चौकी पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की शमशान घाट से नाँव के माध्यम से गंगा उस पार अवैध शराब ले जाने हेतु सफेद रंग की टाटा सूमो पर अवैध शराब लादकर ले जा रहे हैं। उक्त सूचना पर मौके पर चौकी पर उपस्थित उ0नि0गण मौके पर पहुँचे तो टाटा सूमो UP65 L 8377 का चालक  पुलिस वालो को देख कर भाग गया। वाहन के पास पुहँच कर वाहन की तलाशी ली गयी तो अन्दर अवैध शराब की पेटियाँ भरी पड़ी थीं। पेटीयों को गिना गया तो क्रेजी रोमियो विसकी ब्रान्ड की 95 पेटी 180 ML बरामद हुई। प्रत्येक पेटी में 48 शीशी कुल 4560 शीशी बरामद किया गया। मुखबिर द्वारा बताया गया कि अभियुक्त सन्नी सिंह एक पेशेवर शराब तस्कर है जो अपने साथियों के साथ बिहार प्रान्त में बेचने हेतु ले जा रहा था। उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी
1- क्रेजी रोमियो विसकी ब्रान्ड की 95 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 शीशी 180 ML कुल 4560 शीशी
(शराब की कीमत लगभग 3.5 लाख रपये)
2- टाटा सूमो नं0 UP65 L 8377 ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. विपिन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मय हमराह।
2. उ0नि0 जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा चौकी प्रभारी सतनी सराय मय हमराह।
3.उ0नि0 औरंगजेब खाँ चौकी प्रभारी बिचलाघाट मय हमराह।
4.उ0नि0 सूरज सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाइन मय हमराह।
5.उ0नि0 अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी ओक्डेनगंज मय हमराह।

                          थाना बांसडीह
बांसडीह पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम द्वारा 01 डीसीएम वाहन से 500 पेटियों में 24000 शीशी अवैध शराब बरामद व 01 अभियुक्त गिरफ्तार 
बांसडीह 11 नवम्बर 2019 ।।
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा शराब माफियाओं तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान क्षेत्राधिकारी बांसडीह अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में कोतवाली बांसडीह पुलिस स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पांडेय का पोखरा के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास से दिनांक 10/11.11.2019 की रात समय करीब 2:00 बजे मुखबिर की सूचना पर डीसीएम वाहन नंबर CH 04 J 5812 पर लदा 500 पेटी “हिट प्रीमियम व्हिस्की” कुल 24000 शीशी चंडीगढ़ से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब बरामद किया गया। मौके पर 01 अभियुक्त गिरफ्तार हुआ तथा दो अभियुक्त भाग गए। जिसके संबंध में थाना बांसडीह में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय किया गया तथा फरार शराब तस्करों के गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
नाम पता अभियुक्त
हरमिंदर सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी शक्तिनगर थाना डेराबस्सी जनपद मोहाली पंजाब ।
फरार शराब तस्कर
1-जयप्रकाश यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी बारबरा पुर थाना खेजुरी जनपद बलिया ।
2- मुलायम यादव पुत्र परशुराम यादव निवासी बबरापुर थाना खेजुरी जनपद बलिया ।
बरामदगी-
1- 500 पेटी में कुल 24000 शीशी अवैध शराब (ब्रांड हिट प्रीमियम व्हिस्की)
 (कीमती करीब 36 लाख रुपये) ।
2- 01 अदद वाहन डीसीएम वाहन नंबर CH 04 J 5812
(कीमती करीब 15 लाख रुपये) ।
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1- राजेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बांसडीह मय हमराह ।
2- उ0नि0 चक्रपाणि मिश्रा उ0नि0 अजय कुमार यादव मय हमराह थाना बांसडीह बलिया
3- उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम ।
4- उ0नि0 अश्वनी पाण्डेय प्रभारी सर्विलांस टीम बलिया ।
5- उ0नि0 संजय साहनी स्वाट टीम बलिया।
6- हे0का0 श्यामसुन्दर सिंह यादव स्वाट टीम बलिया।
7- आरक्षीगण स्वाट टीम- अनुप सिंह,अतुल सिंह, वेद प्रकाश दुबे, जसवीर सिंह, अनील पटेल व विजय राय।