Breaking News

महाराष्ट्र से बड़ी खबर : डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिया इस्तीफा ,सीएम देवेंद्र फंणनवीज भी दे सकते है 3.30 बजे इस्तीफा

महाराष्ट्र से बड़ी खबर : डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिया इस्तीफा ,सीएम देवेंद्र फंणनवीज भी दे सकते है 3.30 बजे इस्तीफा
ए कुमार



मुम्बई 26 नवम्बर 2019 ।। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 27 नवम्बर की शाम 5 बजे से पहले फंणनवीज सरकार को बहुमत साबित करने के आदेश के कुछ ही घण्टे बाद डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने पद से त्यागपत्र देकर राजनैतिक गलियारों को गर्मी को बढ़ा दिया है । वही यह भी कहा जा रहा है कि सीएम भी अपनी 3.30 बजे की प्रेस वार्ता में अपने त्यागपत्र देने की घोषणा कर सकते है ।
   अगर ऐसा होता है तो कर्नाटक के बाद दूसरी बार भाजपा को करारी चोट विपक्ष द्वारा दी जाएगी । इसके साथ ही राज्यपालों के ऐसे कृत्य पर रोक लगाने वाली मांग और मजबूती के साथ उठेगी ।

अपडेट

महराष्ट मे बीजेपी सरकार गिरी अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने के बाद अजित पवार ने अपना इस्तीफा सौंप दिया. इससे पहले अजित पवार ने एनसीपी के नेताओं से सीक्रेट मीटिंग की थी



अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने आज मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने के बाद अजित पवार ने अपना इस्तीफा सौंप दिया. इससे पहले अजित पवार ने एनसीपी के नेताओं से सीक्रेट मीटिंग की थी

इस सीक्रेट मीटिंग में छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल समेत कई नेताओं ने अजित पवार से इस्तीफा देने की मांग की थी. इसके बाद अजित पवार ने कहा था कि मैं आपको बताऊंगा

एनसीपी नेताओं से मुलाकात के बाद अजित पवार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके सरकारी आवास वर्षा गए थे. एनसीपी नेताओं और देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद अजित पवार अपने भाई श्रीनिवास पवार के घर गए थे. जहां इस्तीफ के सवाल पर अजित पवार ने कहा था, 'मैं इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहता हूं, मेरा पीछा मत कीजिए.'