Breaking News

बलिया : सचल लेबारेट्री में 34 लोगों ने कराई निःशुल्क जांच

सचल लेबारेट्री में 34 लोगों ने कराई निःशुल्क जांच

बलिया 26 नवम्बर 2019 ।। खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा प्रदेश मुख्यालय से आई सचल मोबाइल प्रयोगशाला वाहन मंगलवार को जीराबस्ती, हनुमानगंज, सुखपुरा में खाद्य सामग्रियों की जाचं की। इस दौरान 34 लोगों ने अपने घरेलू खाद्य सामग्रियों की निःशुल्क जांच कराई। वाहन में मौजूद दल ने मिलावटी खाद्य पदार्थों से बचने के अहम टिप्स भी दिए। साथ ही इससे होने वाले नुकसान को भी बताया। यह दल महिला टाउन पालिटेक्निक कालेज में भी गया। वहां शिक्षकों व छात्राओं को विभिन्न तरह की शुद्ध व अशुद्ध खाद्य सामग्री का विश्लेषण करके दिखाया। जनजागरूकता कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवप्रताप शाही, अमित सिंह, विपिन गिरि, दिनेश राय, संतोष कुमार, चन्द्रप्रकाश यादव भी मौजूद थे।